Posts

Showing posts from May 30, 2022

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फंड से छात्रवृत्ति मिली

Image
देहरादून –  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोमवार वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को सशक्त बनाने के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के माध्यम से पात्र बच्चों को फंड ट्रांसफर किए। इस योजना के तहत अनाथ बच्चों के बैंक खातों में पीएम केयर्स फंड से छात्रवृत्ति भेजी गई। सरकार ने यह योजना पिछले साल 29 मई को लांच की थी। इसके तहत 11 मार्च 20 से 28 फरवरी 22 के बीच कोरोना महामारी के चलते अपने माता-पिता, कानूनी अभिभावक, दत्तक माता-पिता या माता या पिता में से किसी एक को खोने वाले बच्चों की मदद की जाती है।   एनआईसी सभागार देहरादून में पीएम केयर फाॅर चिल्ड्रन योजना के लाभार्थी बच्चों को  जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने पासबुक एवं आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने कहा कि पीएम केयर फाॅर चिल्ड्रन योजना के लभार्थियों को प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप पीएम केयर से आच्छादित सभी बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, छात्रवृत्ति, उच्च कक्षाओं में प्रवेश के लिए किसी प्रकार की असुविधा होने नही दी जाएगी। आज एनआईसी सभागार आराध्या राना, अभिषेक गौड़,

व्यापार मण्डल का कोतवाली तक मुक प्रदर्शन

Image
 देहरादून – पीपल मण्डी हनुमान चौक से मृतक शिवम् के माँ-पिता, बहन अन्य रिस्तेदारों व स्थानीय व्यापार मण्डल के संबंधित ईकाई के पदाधिकारी, क्षेत्रवासियौं के साथ पीपल मण्डी हनुमान चौक से लेकर तीसरे मुख्य अपराधी की गिरफ्तारी को के संबंध में संयुक्त रूप से कोतवाली तक मुक प्रदर्शन किया व कोतवाली का घेराव कर कोतवाल विद्या भूषण नेगी से न्याय की मांग की गई और तीसरे मुख्य अपराधी की 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी हो ऐसी चेतावनी दी गई साथ ही अगर इस पर कोई साकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो उसके उपरांत बाजार बंद करके इस आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा। चाहे इसके लिए शहर ही बंद क्यूं ना करना पड़े। जैसा कि आपको अवगत ही है कि 24  मई, 22 को हनुमान चौक पीपल मंडी स्थित राशन की दुकान मीनु ट्रैडर्स के नाम से चलाने वाले व्यापारी शिवम् गुप्ता ने सुसाइड की थी।मृतक शिवम् ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाई थी जिसमे उसने बताया था कि मैरे सुसाईड का कारण उनके पड़ोसी दुकानदार हैं। जिसमें उसने उनके नामों का खुलासा अजय बंसल (कालु) ललित बंसल (बंटी)  और अतुल बंसल (मणि) के रूप में किया था। मृतक ने अपने विडियो में यह भी खुलासा