Posts

Showing posts from February 22, 2022

गढ़वाली बोली में लिखे यातायात स्लोगन

Image
  चमोली –भाषा यदि भाव से मिले तो  मस्तिष्क और ह्रदय में टकराव नही होता, जागरूकता आसानी से ह्रदय में समाहित हो जाती है इन्ही बातों को लेकर अपनी उत्तराखंड की बोली  के माध्यम से आमजन को जागरूक कर रही है जनपद चमोली यातायात पुलिस,       आजकल जनपद चमोली के भीड़ भरे चौराहों पर" केबे न करि, मठु - मठु चलि, या "अपणु जीवन बचयां, दारू पीके गाड़ी नि चलयां"जैसे अनेक स्लोगन देखे जा सकते है यातायात पुलिस की यह मुहिम आमजनों को खूब भा रही है स्लोगन  लिखे बैरियरों को  सोशल मीडिया पर भी खूब देखा जा रहा है पहाड़ की  संस्कृति से रूबरू बेरियर जहाँ वाहन चालकों को भा रहे हैं वही अपनी बोली में लिखे  स्लोगन से संस्कृति का अभिमान भी होता है।

चौदह लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन किस की जवाबदेही ?

Image
  उत्तराखंड– परिवहन निगम से मैक्स गाड़ी  10 सवारी पर पास होती है। उसमें गाड़ी ड्राइवर 16 सवारी बैठकर चलता है तो गाड़ी का आनियंत्रण होने की संभावना बहुत अधिक रहती है। अक्सर पहाड़ों पर बड़ी घटनाएं इसी प्रकार की हुई हैं। जहां प्रशासन कुछ दिन के लिए अभियान चलाता है उसके बाद फिर वही ढाक के तीन पात हो जाते हैं।  इस पर तो मैक्स ड्राइवर के ऊपर केस भी दर्ज होना चाहिए जो ओवरलोड गाड़ी चलाने पर जब तक ऐसे दो चार मुकदमे दर्ज नहीं होंगे तब तक लोग सुधरेंगे भी नहीं।ऐसे ही मंगल वार के दिन रुद्रप्रयाग चंपावत पौड़ी टिहरी में गाड़ियों गिरने की अलग अलग घटनाएँ हुई। सुखीढांग रीठा मार्ग के पास खाई में गिरी मैक्स गाड़ी टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर की ओर लौट रहे थे। सूखीढांग-डांडा मीनार मोटर मार्ग के समीप आकर मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। उस मैक्स वाहन में  16 लोग सवार थे। जिसमे 02 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए व 14 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई थी।  एसडीआरएफ की टीम ने  घटनास्थल से सभी मृतकों के शवों को  खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के ...

उत्तराखंड हादसों का मंगल, खाई में गिरी कार दो की मौत

Image
 टिहरी - उत्तराखंड के लिए आज मंगल हुआ अमंगल प्रदेश में कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक में कार दुर्घटनाओं का सिलसिला। अभी तक कार दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 से ज्यादा लोग घायल हैं। एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी गढ़वाल से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुनिकीरेती क्षेत्र ब्रह्मपुरी नामक स्थान पर एक गाड़ी खाई में गिरी गई है।  यह सूचना मिलने पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से उपनिरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में टीम  रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन ऑल्टो में चार लोग सवार थे।  ब्रह्मपुरी नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमे तीन लड़के व एक लड़की सवार थी।  एक लड़का व एक लड़की गंभीर रूप से घायल थे व दो लड़कों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।एसडीआरएफ टीम  व स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से ऋषिकेश हॉस्पिटल भेजा गया व दो मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया व मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द...

22-2-22 दुर्घटनाओं का दिन जिसमें अलग-अलग जगह पर 16 लोगों की हुई मौत

Image
  चंपावत – मंगलवार  22-2-22  का दिन उत्तराखंड के लिए  मंगलवार हुआ अमंगल । यहां पर कुमाऊं और गढ़वाल में पहाड़ों पर अलग-अलग जगहों पर  दुर्घटनाएं घटी हैं। जो कि एक ही दिन में लगभग काफी घटनाएं हुई हैं।  जनपद चंपावत के सुखीढांग रीठा साहिब (सूखीढांग-डांडा मीनार) मोटर मार्ग पर बारात की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना प्राप्त होने पर एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम तत्काल अपने आवश्यक रेस्क्यू उकरणो के घटनास्थल पर पहुंची । प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुुड़म व ककनयी के मध्य हुआ है।मैक्स वाहन  में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में 15 लोग सवार थे। जिस में 13 लोगों की मौत की सूचना है। एस डी आर एफ ने दो घायलों को रेस्क्यू कर चिकित्सालय  पहुंचाया गया व शवों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है। यह घटना  सोमवार देर रात एक शादी की गाड़ी खाई में गिरने से बारातियों की मौत हो गई जबकि कुछ घायल बताए जा रहे हैं मामला घटना टनकपुर चंपावत हाईवे पर सुखी डांग दांडी मीनार रोड की है।...

दुगडडा के पास कार खाई में गिरी तीन शिक्षकों की मौत दो घायल

Image
 पौड़ी गढ़वाल –कोतवाली कोटद्वार से एसडीआरएफ टीम को सूचना दी    की दुगडडा फतेहपुर बैंड के पास एक कार खाई में गिरी है।इस सूचना पर एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम पोस्ट कोटद्वार से आरक्षी लक्ष्मण रावत के नेतृत्व में टीम  रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर ज्ञात हुआ कि यह गाड़ी वैगनआर थी, जिसका नंबर UK 15 C 0853 है। यह कार कोटद्वार से गुमखाल की ओर जा रही थी। जिसमें सभी शिक्षक सवार थे। दुगडडा फतेहपुर बैंड के पास वाहन अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। जिसमें कुल 5 लोग सवार थे जिनमें तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व दो लोग गंभीर रूप से घायल है।  एसडीआरएफ टीम ने  दोनों घायल अरुण कुमार पुत्र बाबूलाल सत्येंद्र नगर कोटद्वार उम्र 30 वर्ष व ड्राइवर जयवीर उम्र 58 वर्ष पुत्र रघुवीर सिंह रतनपुर सुकरो कोटद्वार  को उपचार के लिए 108 के माध्यम से कोटद्वार अस्पताल भेजा गया। व मृतकों में 01पुरुष और 02 महिलाएं हैं। जिनके शवों को एसडीआरएफ टीम द्वारा खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया।...