Posts

Showing posts from January 8, 2018

हर एक पेड़ के बदले दस पेड़ लगाए जाएंगे-गड़करी

Image
देहरादून -  केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी ने  एक स्थानीय होटल में मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ राज्य की सड़क परियोजनाओं की संयुक्त समीक्षा बैठक में चारधाम ऑल वेदर रोड के सभी प्रोजेक्ट्स पर विस्तृत चर्चा की गई। वही आल वेदर परियोजना में इको सेंसिटिव जोन के अंतर्गत आने वाले सभी प्रोजेक्ट्स को अनुश्रवण कमेटी की अनुपस्थिति में सीधे वन मंत्रालय को भेजा जाएगा। आल वेदर रोड के लिए काटे जा रहे पेड़ों पर टिप्पणी करते हुए  गड़करी ने बताया की हर एक पेड़ के बदले 10 पेड़ लगाए जाएंगे। सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।सभी परियोजनाओं के ठेकेदार कंपनियों को भी बुलाया गया था। केंद्रीय मंत्री  गडकरी ने अधिकारियों के समक्ष सभी ठेकेदारों की समस्याएं भी सुनी और उन पर यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। ऑल वेदर रोड परियोजना में बीआरओ द्वारा कार्यों में प्रदर्शित की जा रही शिथिलता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री  गडकरी ने उन्हें शीघ्र ही सभी कार्यों की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि चारधाम ऑल वेदर रोड के 900 किल...

पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी

Image
 पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री  गडकरी ने बताया कि औली को दावोस की भांति अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन बनाने के लिए काम शुरु किया गया है। इसके लिए विश्व स्तरीय कंसल्टेंसी एजेंसी की सेवा भी ली गई है। कंसल्टेंसी एजेंसी द्वारा उत्तराखण्ड और हिमाचल में ऐसे 100 स्थल चिन्ह्ति किए गए हैं, जहां पर रोपवे ,केबल कार और फरनकुलर रेलवे जैसे वैकल्पिक परिवहन साधनों का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर इन सभी स्थानों पर विस्तृत चर्चा करेंगे और शीघ्र ही एक ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी।  गडकरी ने यह भी कहा कि उत्तराखंड की बड़ी झीलों और नदियों के लिए सी-प्लेन पर भी विचार किया जा सकता है। यह परिवहन के एक वैकल्पिक साधन के साथ ही पर्यटकों के आकर्षण का एक प्रमुख जरिया भी बनेगा।

सुशीला तिवारी हर्बल गार्डन को पतंजलि को लीज पर देगी सरकार

Image
देहरादून -प्रदेश के वन एवं वन्य जीव, पर्यावरण एवं ठोस, अपशिष्ट निवारण, श्रम, सेवायोजन, प्रशिक्षण, आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में जड़ी-बूटी उत्पादन के क्षेत्र में वन पंचायतों की अधिक से अधिक सहभागिता निभाने विषयक बैठक सम्पन्न हुई। वन मंत्री डाॅ0 रावत ने पतंजलि योग संस्थान के साथ स्थित 750 वन पंचायतों में जड़ी-बूटी कृषिकरण एवं प्रोसेसिंग कार्य प्रदेश सरकार के साथ मिलकर करने की कार्य योजना  तैयार करने के निर्देश दिये। पतंजलि योग पीठ इन वन पंचायतों में सम्भावित पैदा होने वाली जड़ी-बूटी का सर्वे,पौध की उपलब्धता हेतु नर्सरी विकसित करने,  बेरोजगार युवाओं को जड़ी-बूटी संकलन कार्य से जोड़ने तथा काश्तकारों से सपोर्ट प्राईज पर जड़ी-बूटी खरीदने का कार्य करेगा। उन्होंने पौध रोपण, उत्पादन स्थल के आस-पास प्राइमरी प्रोसेसिंग सेन्टर स्थापना तथा काश्तकारों के ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजन हेतु पतंजलि के मुख्य अधिशासी अधिकारी आचार्य बालकृष्ण से इस परियोजना को मूर्त रूप देने की अपील की।वनमंत्री डाॅ0 रावत ने कहा कि गत दिनाें मुख्यमंत्री क...

शातिर ईनामी अपराधी उ0प्र0 से गिरफ्तार

Image
देहरादून--स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा विभिन्न अभियोगों में वांछित ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत  2008 से फरार रु 2500/- का ईनामी व शातिर अपराधी नसीम उर्फ मोटा पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला गेहराबाद, खालापार, कोतवाली मुजफ्रनगर, उ0प्र0 को सुरागरसी-पतारसी करते हुये खालापार,  मुजफ्फरनगर,उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया है। 2008 में उक्त गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर थाना ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत वादी डा0 नईम पुत्र स्व0 मोहम्मद यामीन निवासी मोहल्ला मैदानियान, थाना कोत0-ज्वालापुर, हरिद्वार के घर पर घुसकर लाखें रुपयो जेवरात की चोरी को अंजाम दिया गया था। इस सम्बन्ध में वादी उपरोक्त द्वारा थाना ज्वालापुर में मु0अ0सं0 267/08 धारा 457, 380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। इस मामले में उक्त अभियुक्त के साथियों गुलशेर पुत्र मसूद , शाकिर पुत्र इरशाद , मुन्तजिर पुत्र मो0 नौशाद सभी निवासी एबाबनगर, ज्वालापुर, हरिद्वार को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त नसीम उपरोक्त घटना के दिन से ही फरार चल रहा था। इस सम्बन्ध...