गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने का यह सही समय था
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों की बैठक में आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से पार्टी की सरकार बनाने के संकल्प के साथ कार्य करें। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी पार्टी पदाधिकारियों ने गैरसैंण भराड़ीसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुष्पवर्षा और पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम पूरे आत्मविश्वास के साथ कह सकते हैं कि इस ट्रिपल इंजन की सरकार ने तीन साल में जितने कार्य किए हैं उतने पिछले दस साल में भी नहीं हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सीमाओं और सैनिकों की चिंता की। बजट में राज्य के हर क्षेत्र के विकास के लिए धन की व्यवस्था की। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को शोध व विकास तथा नवाचार के कार्यों के प्रोत्साहन के लिए पहली बार मुख्यमंत्री नवाचार कोष की स्थापना की। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, मुख्यमंत्री सौभाग्यवती योजना की भी शुरुआत की। वात्सल्य योजना में ऐसे बच्चों को लाभ मिलेगा जिन्हें 18 साल ...