Posts

Showing posts from November 2, 2022

विधायक काऊ ने परेड ग्राउंड पर चल रहे निर्माण कार्यों पर उठाए सवाल?

Image
 देहरादून –रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ परेड ग्राउंड पर चल रहे निर्माण कार्यों पर उठाए सवाल उन्होंने कहा कि यह तो हाईकोर्ट के आदेशों का भी उल्लंघन है। जबकि हाईकोर्ट ने कहा था कि परेड ग्राउंड और रेंजर ग्राउंड को उसके मूल स्वरूप पर ही रहने दिया जाए उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की जाए।  इसी को लेकर आज वह सचिवालय में स्मार्ट सिटी की बैठक में भी इस सवाल को सीएम और सीओ के सामने रखेंगे।

दो लाख रुपए के आठ मोबाइल बरामद

Image
देहरादून – नवीन राणा पुत्र स्व राजेन्द्र राना निवासी राजीव नगर ने थाना नेहरू कॉलोनी पर सूचना दी गई कि किसी अज्ञात ने उसकी राजीव नगर स्थित मोबाइल की दुकान से लाखों रुपये के 08 मोबाइल फ़ोन व अन्य सामान चोरी कर ले गए है। प्रकरण पर तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियोग मु0अ0स0 405/22 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक बलवीर डोभाल चौकी प्रभारी फव्वारा चौक के सुपुर्द की गई।   घटना के खुलासे तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी को नेहरू कालोनी थाने के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को देखा  इसके अतिरिक्त पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त रहे अपराधियों के सत्यापन करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।  01/11/22 को गठित पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना नेहरू कालोनी क्षेत्रान्तर्गत राजीव नगर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनो अभियुक्त 06 नम्बर पुलिस के पास किसी और घटना को अजांम दिये जाने हेतु घूम रहें हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा जहां मुखबिर ...

रांसी ट्रेक पर फंसे ट्रैकर का शव बरामद

Image
 रुद्रप्रयाग – रुद्रप्रयाग में केदारनाथ-रांसी ट्रेक पर गए बंगाल के 10 सदस्यीय दल में से 02 सदस्यों का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने पर वे लोग  ट्रेक पर ही रुक गए थे जबकि अन्य 08 लोग पोर्टरों सहित वापिस लौट आये थे। सूचना पर दोनों ट्रेकर्स को सुरक्षित लाने को एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस टीम अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा को दरकिनार कर भारी बर्फबारी में ही अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों में लगभग कई किलोमीटर लंबे ट्रेक को पैदल तय कर ट्रेकर्स तक पहुंची। अत्यधिक विषम परिस्थितियों में उच्चतुंगता क्षेत्र में गहन सर्चिंग करते हुए केदारनाथ से 12 किमी दूर महापंथ कॉल के पास बर्फीली चट्टानों के बीच दोनों पर्यटकों को ढूंढ निकाला।दोनों ट्रेकर्स में से एक का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब था व दूसरे की मृत्यु हो गयी थी। मौसम की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल बीमार व्यक्ति को पैदल मार्ग द्वारा वापिस पहुँचाया गया जबकि प्रतिकूल मौसम, लम्बा ट्रैक व भारी बर्फबारी के कारण दूसरे व्यक्ति के शव को लाना संभव नही हो पाया।   घटना के दृष्टिगत  29 अक्टूबर 2022 को  मणिकांत मि...