कड़ाके की ठंड में फुटबाल का जुनून नहीं हुआ कम
देहरादून –शहीद राजेश नेगी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी और देहरादून फुटबाल अकेडमी (डी एफ ए)के द्वारा आयोजित उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद राजेश नेगी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2020 राजकीय इंटर कॉलेज फुटबाल ग्राउंड अटूरवाला कोठी भानीयावाला में हो रहा है।सहयोग कर्ता उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन टूर्नामेंट टेक्निकल एडवाईजर/चीफ रेफरी वीरेन्द्र सिंह रावत, आयोजककर्ता अध्यक्ष करतार नेगी,मुख्य अतिथि मोहित उनियाल, मनीष यादव, सभासद काँग्रेस राजेश भट्ट विक्रम रावत,आशीष आदि थे। अंतिम क्वाटर फाइनल मैच दून ग्रामर स्कूल भानीयावाला बनाम रायवाला डी फाइव एफ सी के बीच खेला गया दून ग्रामर स्कूल जीता टाई ब्रेकर मे 7-6 मैच के दोरान दोनों टीम ने एक एक गोल किया जिसमें दून ग्रामर स्कूल से भसीन ने 31 मिनट और राय वाला से पवन ने 69 मिनट मे किया उसके बाद टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया दून ग्रामर स्कूल से स्कोर किया राहुल, आयुष, रजत, अनिरुध्द, साहिल, वसीम रायवाला से स्कोर किया पवन, भूपी, अनुज, रोहन, सुरेश ने गोल किया और आयुष ने बोल बाहर मारी, सेमीफाइनल मैच 9 जनवरी को खेला जाएगा बहुत बारिश होन...