Posts

Showing posts from June 14, 2019

उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर की यात्रा का पहला जत्था हुआ रवाना

Image
धारचूला–आलौकिक , प्राकृतिक सोंदर्य समेटे ,सफेद बर्फ की चादर ओढ़े कैलाश पर्वत  एवमं हिम लहरों के सरोवर कैलाश मानसरोवर की यात्रा को पहला जत्था आज , धारचूला से रवाना हुआ।  उत्तराखंड लिपुलेख दर्रे से गुजरने वाली इस  धार्मिक यात्रा  में यात्रियों की सुरक्षा ,एवम सफल यात्रा का धेय्य लिए एस डी आर एफ के जवान इंस्पेक्टर नरेंद्र आर्य के नेतृत्व में रवाना हुए,58  सदस्यीय दल में  49 पुरुष एवमं 9 महिला यात्री है। यात्रा जथ्था शुक्रवार की सुबह 5 बजे धारचूला से बूंदी को रवाना हुआ लगभग 45 किमी रोड एवम 18 किमी की पैदल यात्रा के पश्चात दल बूंदी पहुँच गया है। शनिवार प्रातः यात्रा दल गुंजी को रवाना होगा, यात्रा का शुभारंभ 11 जून को दिल्ली से हुआ था , किन्तु उत्तराखण्ड प्रदेश से  प्रथमदल आज रवाना हुआ, 18 यात्री दलों  में प्रत्येक जत्थे में  लगभग 60 श्रद्धालु  सम्मलित हैं। राज्य आपदा प्रतिवादन बल  की स्थापना के पश्चात से एस डी आर एफ के जवान धार्मिक यात्राओं को सफल एवम सुरक्षित बनाने में प्रयासरत एवम प्रतिबद्ध है प्रदेश भर में लगभग 32 स्थानों में...

वर्तमान राजनीतिक हालातों में मीडिया की जिम्मेदारी बढ़ी:पवन बंसल

Image
हरिद्वार–योग गुरु स्वामी रामदेव ने पत्रकारों को आह्वान किया है कि वह मुकाबले के इस दौर में खुद प्रमाणित करने के लिए अपडेट रखें और ज्यादा से ज्यादा अध्ययन की आदत डालें। आने वाला समय बेहद मुकाबले का दौर है ऐसे में मार्किट में बने रहने के लिए पत्रकारों को एक शब्दकोश की तरह काम करना होगा।स्वामी रामदेव ने पतंजलि योगपीठ के श्रद्धालयंम सभागार में इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन के नौवें वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद देश के विभिन्न राज्योँ से आये हुए पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। आईजेयू के वार्षिक अधिवेशन के दौरान हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के बी पंडित को सर्वसम्मति से आईजेयू का राष्ट्रीय अध्यक् तथा कर्नाटक के मुरगेश शिवपुजी को महासचिव चुना गया जिसकी घोषणा आचार्य गौरी शंकर ने की। स्वामी रामदेव ने केबी पंडित व मुरगेश तथा उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि अगर आप स्वभाव से पत्रकार है तो आपके कई तरह के सामाजिक सुखों से वंचित होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में प्रिंट मीडिया से इलैक्ट्रोनिक मीडिया भले ही आगे निकल रहा है लेकिन प्रिंट मीडिया की साख आज ...

कर्णप्रयाग में सिमली-ग्वालदम मलोट ब्रिज का लोकार्पण

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नौली, कर्णप्रयाग में सिमली-ग्वालदम रोड़ पर बीआरओ द्वारा 4.36 करोड़ की लागत से निर्मित 45 मीटर लम्बे मलोट ब्रिज का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सिमली बाजार से ग्रांम सिमली गांव तथा देवल से सिदोली गांव मोटर मार्ग निर्माण, गैरसैण ब्लाक के हाईस्कूल गोगना के दो कक्षों का निर्माण, जून माह में गैरसैंण के लामबगड़ में आई बाढ़ से ग्राम लामबगड की बाढ़ सुरक्षा, नौली देवथापली रतूडा अनुसूचित बस्ती तक मोटर मार्ग तथा उज्जवलपु-सैंज धारकोट घण्डियाल मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि ब्रिज निर्माण से क्षेत्रवासियों के साथ-साथ कुमाऊ क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।         मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार का प्रयास प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व पेयजल की योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये योजनायें बनायी जा रही हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में युवा स्वरोजगार से जुडेंगे तो पलायन क...