उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर की यात्रा का पहला जत्था हुआ रवाना
धारचूला–आलौकिक , प्राकृतिक सोंदर्य समेटे ,सफेद बर्फ की चादर ओढ़े कैलाश पर्वत एवमं हिम लहरों के सरोवर कैलाश मानसरोवर की यात्रा को पहला जत्था आज , धारचूला से रवाना हुआ। उत्तराखंड लिपुलेख दर्रे से गुजरने वाली इस धार्मिक यात्रा में यात्रियों की सुरक्षा ,एवम सफल यात्रा का धेय्य लिए एस डी आर एफ के जवान इंस्पेक्टर नरेंद्र आर्य के नेतृत्व में रवाना हुए,58 सदस्यीय दल में 49 पुरुष एवमं 9 महिला यात्री है। यात्रा जथ्था शुक्रवार की सुबह 5 बजे धारचूला से बूंदी को रवाना हुआ लगभग 45 किमी रोड एवम 18 किमी की पैदल यात्रा के पश्चात दल बूंदी पहुँच गया है। शनिवार प्रातः यात्रा दल गुंजी को रवाना होगा, यात्रा का शुभारंभ 11 जून को दिल्ली से हुआ था , किन्तु उत्तराखण्ड प्रदेश से प्रथमदल आज रवाना हुआ, 18 यात्री दलों में प्रत्येक जत्थे में लगभग 60 श्रद्धालु सम्मलित हैं। राज्य आपदा प्रतिवादन बल की स्थापना के पश्चात से एस डी आर एफ के जवान धार्मिक यात्राओं को सफल एवम सुरक्षित बनाने में प्रयासरत एवम प्रतिबद्ध है प्रदेश भर में लगभग 32 स्थानों में...