मुख्यमंत्री ने ‘रन फाॅर उत्तराखण्ड’ दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

देहरादून -राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग की ओर से ‘रन फाॅर उत्तराखण्ड’ दौड़ का आयोजन कराया गया जिसमें लगभग 8 हजार दूनवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त दौड़ का आयोजन जनसामान्य में खेलों के प्रति रूचि बढाने हेतु एंव राज्य में आयोजित किये जाने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार-प्रसार के लिए किया गया था। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राज्य गठन के उपरान्त राजधानी में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रथम बार वृहत रूप में ‘रन फाॅर उत्तराखण्ड’ दौड़ का आयोजन किया गया। मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा मेजर ध्यानचन्द की फोटो पर फूल माला चढाई। इस अवसर पर कई एथलेटिक्स एवं ओलम्पियन एवं पूर्व खिलाड़ी नारायण सिंह राणा भी मौजूद रहे, जिन्होने स्कूली छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।गाॅधी पार्क से  सुबह ‘‘रन फाॅर उत्तराखण्ड’’ दौड़ का शुभारंभ हुआ। दौड गांधी पार्क से ग्लोबल चैक, बहल चैक, बेनी बाजार, सचिवालय, कनक चैक, होते हुए पवेलियन मैदान पर पहुॅची। दौड़ में स्वंय  खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रतिभाग किया गया, उन्होने प्रतिभागियों का हौसला बढाते हुए सम्पूर्ण 3 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूर्ण की।  पवेलियन मैदान में दौड़ के समापन पर वोमनिया बैण्ड की तरफ से रंगारंग सांस्कृतिक प्र्रस्तुतियां दी गयी एवं शहीद संदीप सिंह रावत मैमोरियल समिति के एसएनएसडी मोटिवेशनल ग्रुप द्वारा डान्स प्रस्तुतियां दी गयी। इस से पूर्व गांधी पार्क में प्रतिभागियों के मध्य नेशनल गेम्स के लोगो, थीम लाईन प्ले इन पैराडाइज और शुभंकर मोनाल के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। दौड में कई ओलम्पियन, राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों सहित सरकारी व प्राईवेट स्कूलों, उच्च तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेन्स समेत पुलिस एवं आईटीबीपी के द्वारा प्रतिभाग किया। अपने सम्बोधन में  मुख्यमंत्री,  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों और खिलाडि़यों से खेलों के विकास के लिए कार्य करने का आहवान  किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों से पहले राज्य में खेलों को लेकर माहौल बनाये जाने के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक है एवं उनके द्वारा प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए शुभकामनायें दी। उन्होने इस अवसर पर कहा कि खिलाडि़यों को खेल खेल की भावना से खेला जाय। खेल मंत्री  अरविंद पांडेय ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनायें देते हुए आश्वस्त किया कि भविष्य में राज्य में खेलों के उत्थान हेतु खिलाडि़यों एवं खेल अवस्थापनाओं पर और अधिक कार्य किया जायेगा एवं निकट भविष्य में होने वाले खेल महाकुम्भ एवं राष्ट्रीय खेल को भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि आज समस्त विकास खण्ड़ो समस्त जनपद मुख्यालयों पर इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन किये जाते रहेगें। कार्यक्रम की समाप्ति पर  खेल मंत्री द्वारा पवेलियन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें  मंत्री  द्वारा अपने सहयोगियों सहित खेल विभाग के अधिकारियों द्वारा परिसर को स्वच्छ किया गया तथा  प्रधानमंत्री  के स्वच्छ भारत अभियान में सभी को बढ चढ कर हिस्सा लेने हेतु आहवान किया गया एवं उनके द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया।इस अवसर पर कृषि मंत्री,  सुबोध उनियाल, विधायक,  हरबंश कूपर,  खजान दास,  गणेश जोशी, उमेश शर्मा (काऊ), द्वाराहाट विधायक  महेश नेगी, अपर मुख्य सचिव  ओमप्रकाश, सचिव खेल  हरबंश चुघ, डीजीपी  अनिल रतूड़ी, एडीजी  अशोक कुमार, जिलाधिकारी,  एस ए मुरूगेशन एवं एसएसपी  निवेदिता कुकरेती, उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति  पी के गर्ग,  खेल, शिक्षा, युवाकल्याण विभाग, जिला प्रशासन एवं सचिवालय के अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार