Posts

Showing posts from April 17, 2020

आठ पेटी देशी शराब के साथ सेल्समैन गिरफ्तार

Image
सेलाकुई– लॉक डाउन के चलते खैरी तिराहे पर संन्दिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघंन चैकिंग के दौरान स्थान डी.बी.एस. तिराहा खैरी रोड से वाहन संख्या HR-01-W-3737 सफारी को चैक किया गया जिसमें 08 पेटी (400 पव्वे देशी शराब ) जाफरान के साथ प्रमोद कुमार पुत्र दान सिंह निवासी ग्राम नगला चुन्नी थाना भोगांव जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश हाल C/o गुड्डू सहसपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष को  गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्द थाना सेलाकुई पर धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।अभियुक्त प्रमोद कुमार द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं सहसपुर में देसी शराब के ठेके में सेल्समैन का कार्य करता हूं। आज सुबह मैंने ठेके के गोदाम से शराब की पेटियां उठाई और सेलाकुई क्षेत्र में मजदूरों आदि को बेचने के लिए आया था। मुझे लालच आ गया क्योंकि आजकल कहीं भी शराब नहीं मिल रही हैं। और लोग महंगे दामों पर भी शराब को खरीद रहे हैं।

जिला स्तर पर पीपीई किट का क्रय ना किया जाए -मुख्य सचिव

Image
देहरादून--मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों के जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक ली। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला स्तर पर पीपीई किट का क्रय ना किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी आवश्यकता के अनुसार पीपीई किट्स की मांग चिकित्सा महानिदेशालय से की जाए। चिकित्सा महानिदेशालय भारत सरकार को अपनी रिक्वायरमेंट भेजेगा। भारत सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले पीपीई किट उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि आईसीएमआर के दिशा - निर्देशों को पालन करते हुए कोविड-19 के टेस्ट किए जाएं साथ ही सभी कोरोना पाॅजीटिव व्यक्तियों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टाॅल किया जाए। उन्होंने 20 अप्रैल, 2020 के बाद भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार  खोले जा सकने वाले अनुमन्य कार्यों के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाईजेशन की जांच आवश्यक रूप से कर ली जाए।अपर मुख्य सचिव  ओम प्रकाश ने कहा कि 20 अप्रैल,...

हैंडवाश मशीन सार्वजनिक स्थलों के लिए कारगर साबित होगी

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष शुक्रवार को वैज्ञानिक शाबिर अहमद ने मैकेनाइज्ड हैंड वॉश मशीन का डेमो दिया। उन्होंने कहा कि यह मशीन कोविड-19 के दृष्टिगत बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। इस मशीन के द्वारा नल एवं साबुन को छुए बिना हाथ धोया जा सकता है। इस मशीन में पानी एवं साबुन का कंट्रोल पांवो से किया जाता है। मशीन में दो पेडल हैं।जिनसे आवश्यकतानुसार पानी एवं साबुन का इस्तेमाल किया जा सकता है। वैज्ञानिक शाबिर अहमद ने कहा कि इसकी औसतन लागत लगभग 9,500 रुपए है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि यह हैंडवाश मशीन सार्वजनिक स्थलों के लिए कारगर साबित होगी। कोविड-19 पर नियंत्रण में भी यह मशीन उपयोगी सिद्ध होगी।

देर रात कार पेड़ से टकराई एक की मौत एक घायल

Image
 देहरादून –देर रात्रि के समय  चौकी पण्डितवाड़ी बैरियर पर चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों को सूचना मिली कि बैरियर से करीब 01 किलोमीटर पहले सफेद वर्ना कार  F.R.I के पास सड़क किनारे पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिसमें 2 व्यक्ति घायल हैं।इस सूचना पर तुरंत बेरियर पर तैनात कर्मचारी मौके पर पंहुचे और घायल व्यक्ति जिसका नाम सतनाम सिंह पुत्र पंजाब सिंह निवासी हेमकुंज कॉलोनी थाना वसंत बिहार, उम्र 31 वर्ष को 108 के माध्यम से महंत इंद्रेश अस्पताल भिजवाया गया। कार सवार दूसरे व्यक्ति मोहम्मद अर्श पुत्र जाहिद हुसैन हेमकुंज कॉलोनी वसंत विहार उम्र 20 वर्ष,जिसे 108 कर्मियों द्वारा मृत घोषित किया गया था। को फायर सर्विस के वाहन द्वारा  कोरोनेशन अस्पताल  मोर्चरी में भिजवाया गया तथा इनके परिजनों से संपर्क कर इनको घटना बाबत जानकारी दी गई।मोहम्मद अर्श की मृत्यु हो जाने कारण नियमानुसार पंचायत नामा आदि की कार्रवाई समय से अमल में लाई गयी तथा क्षतिग्रस्त वाहन वर्ना कार को क्रेन के माध्यम से सुरक्षा के दृष्टि चौकी पंडित वाड़ी में दाखिल किया गया तथा रोड में पड़े क्षतिग...