एस डी आर एफ ने गर्भवती महिला को भूस्खलन क्षेत्र से सुरक्षित पार कराकर एम्बुलेंस तक पहुँचाया
उत्तरकाशी – गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध, एस डी आर एफ टीम द्वारा गर्भवती महिला को भूस्खलन क्षेत्र से सुरक्षित पार कराकर एम्बुलेंस तक पहुँचाया। सोमवार 07 जून को पुलिस चौकी भटवाड़ी द्वारा एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ी से आगे सोनगर में भूस्खलन होने से मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो गया है। यह सूचना मिलते ही एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम मार्ग सुचारू कराने को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर निकट ग्राम, मुखवा की एक 26 वर्षीय महिला, करिश्मा जो कि गर्भवती थी एवं प्रसव पीड़ा से कराह रही थी, मार्ग अवरुद्ध होने के कारण वही फस गयी। एस डी आर एफ टीम द्वारा उस महिला को अत्यधिक विषम परिस्थितियों में वैकल्पिक साधनों की सहायता से भूस्खलन क्षेत्र से सुरक्षित पार कराया व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।