Posts

Showing posts from September 25, 2020

किसानों के आन्दोलन में शामिल हुई आप

Image
 उधमसिंहनगर–  आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उधम सिंह नगर की चीनी मिलों पर गन्ना किसानों व मजदूरों के बकाया भुगतान की मांगों व केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेशों के विरोध में  प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर व अन्य प्रदेश पदधिकारियों के नेतृत्व में सितारगंज में जोरदार प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सितारगंज की पुरानी तहसील परिसर में एकत्र हुए जहां से सैकड़ों कार्यकर्ता कृषि बिलों के विरोध और किसानों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए नगर के सभी मुख्य मार्गों व चौराहों से होकर अनाज मंडी सितारगंज पँहुचे, वहां नारेबाजी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी सितारगंज कार्यालय पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष  एसएस कलेर ने सरकार और किसानों के लिए बनाई गई नीतियों को किसान विरोधी बताया और कहाकि किसान धूप में फसल उगा सकता है तो उनके हक की बात भी इसी धूप और खुली सड़क पर होनी चाहिए।अगर यह बिल किसानों पर थोपे गए तो किसान अपने ही खेत में मजदूर बनकर रह जाएगा और बड़े कारोबारी किसानों से  मनमाने दाम पर अनाज खरीदेंगे और जमाखोरी करेंगे, जिससे किसानों के...

चलती कार में लगी आग बची चालक की जान

Image
  त्यूणी–देहरादून के थाना त्यूनी पर समय करीब 11बजे के आस पास सूचना प्राप्त हुई कि त्यूनी बाजार मे एक वाहन मे आग लग गयी है। इस सूचना पर महिला एस आई सुनिता चौहान मय फायर सर्विस   के साथ मौके के लिए रवाना हई और घटना स्थल में वाहन संख्या UK07w-5380 मारूती 800 पर आग लगी थी।जिसे  फायर सर्विस  और स्थानीय व्यक्तियों की मदद से आग को बुझाया गया।

आपकी सोशल मीडिया की हर एक्टिविटी पर साइबर अपराधियों की नजर

Image
चमोली–वर्चुअल पुलिस स्टेशन  चमोली ने बताया की आजकल  फेसबुक पर कपल चैलेंज व एकल और कई प्रकार के चैलेंज चल रहे हैं। जैसे #CoupleChallenge सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) पर ट्रेंड कर रहा हैं। जिसमे कपल्स के साथ में फ़ोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर #CoupleChallenge हैशटैग का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। कृपया इस प्रकार की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने से पूर्व अपने सोशल मीडिया एकाउंट की Privacy अवश्य चेक कर लें, आप अपनी परिवार की फोटो अपलोड करते समय (Only Friend) केवल मित्र की Privacy रखें, सोशल मीडिया पर इस प्रकार की निजी फोटो कभी भी Public में पोस्ट ना करें, सोशल मीडिया एकाउंट को हमेशा Private रखें।वर्तमान समय पर आपकी हर सोशल मीडिया एक्टिविटी पर साइबर अपराधियों की नजर रहती है एवं आपकी इस प्रकार की फ़ोटो का दुरुपयोग भी हो सकता है, आपकी एक लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है अतः आप सभी से निवेदन है कि फ़ोटो अपलोड करने से पूर्व सोशल मीडिया एकाउंट की प्राइवेसी अवश्य चेक करें।