Posts

Showing posts from March 10, 2023

डंपर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक मौत एक घायल

Image
देहरादून – थाना रानीपोखरी में करीब चार बजे 112 एमडीटी के माध्यम से सूचना मिली की थानों चौक से पहले एक डंपर व एक मोटरसाइकिल की टक्कर होने पर सड़क दुर्घटना हो गई है इस सूचना पर थाना रानीपोखरी से फोर्स के साथ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तो पाया की डंपर संख्या UK07 CB 4069 तथा एक मोटरसाइकिल अवेंजर UK07 FE-3086 की आपस में टक्कर हो जाने के कारण दो व्यक्ति जो बाइक पर सवार थे घायल हो गए हैं। जिनको प्रथम उपचार को108 एंबुलेंस की मदद से हिमालयन चिकित्सालय जौलीग्रांट भिजवाया गया जहां पर घायल शुभम डोभाल पुत्र मदनलाल डोभाल निवासी अथूरवाला डोईवाला उम्र 23 वर्ष को चिकित्सकों द्वारा मृतक घोषित किया गया तथा घायल व्यक्ति विजेन्द्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी अथूरवाला डोईवाला उम्र 31 वर्ष को उपचार हेतु भर्ती किया गया घटना के संबंध में घायल तथा मृतक व्यक्तियों के परिजनों को सूचित किया गया है पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है प्रथम दृष्टा घटना के संबंध में आसपास पर मौजूद व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त हुई की दोनों व्यक्ति जौलीग्रांट की ओर से अपनी बाइक से रानीपोखरी क्षेत्र घूमने जा रहे थे जोकि काफी मोटरसाइ...

मसूरी में महिंद्रा मराजो गिरी खाई में सात घायल

Image
 मसूरी– थाना कोतवाली मसूरी  को 112 कन्ट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी देहरादून मोटर मार्ग पर हनुमान मन्दिर  के पास एक चौपहिया वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया है।इस सूचना पर थाना मसूरी से प्रभारी निरीक्षक  दिग्पाल सिंह कोहली मय व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी पुलिस बल और आपदा उपकरण के रेस्क्यू साथ मौके पर पहुंचे मौके पर एक महेन्द्रा मराजो यूके 07 टीबी 6787 लगभग 150-200 मीटर नीचे खाई में गिरी। मौके पर रेस्क्यू को पहुंचे घटना स्थल पर काफी गहरी खाई होने के कारण घायलों को पुलिस बल , फायर सर्विस ,आईटीबीपी /एसडीआरएफ सीपीयू मोबाईल द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से खाई में उतरकर स्ट्रेचर व आपदा उपकरणों से बांध कर काई में गिरे वाहन में फंसे घायलों  कुल 07 लोगों जिनमें से चार पुरुष , दो महिलायें व एक 02 वर्षीय छोटा बच्चा शामिल थे व गम्भीर रूप से घायल थे। को बामुश्किल रेस्क्यू कर खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाकर 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सिविल अस्पताल मसूरी उपचार हेतु भिजवाया गया।    घायलों में वाहन चालक कमाल खान,नरेश जैन पुत्र स्व0 प्रेम चन्द जैन नि0 क...