फिक्की के कार्यशाला में अभिनेत्री पूजा बेदी
देहरादून- सुभाष रोड स्थित एक स्थानीय होटल में ‘लाइफ ट्रांस्फार्मेशन’ विषय पर जाईका और फिक्की के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डाॅ0 हरक सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अजय भट्ट द्वारा प्रतिभाग किया गया।‘लाइफ ट्रांस्फाॅर्मेशन’ जीवन में खुश कैसे रहना है के बारें में उपस्थित जनमानस को अभिनेत्री पूजा बेदी ने बारीकी से बताया । उन्होनें व्यवहारिक अप्रोच तथा प्रजैन्टेशन के माध्यम से बताया कि जब तक व्यक्ति की अन्तरात्मा दुखी या उदास होने की इजाजत नही देती तब तक कोई बात हमें उदास नही कर सकती है। उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति को अपने आप से पूछना चाहिए कि वह जीवन कैसे जीना चाहता है, वह क्या चाहता है और समाज उससे क्या अपेक्षा रखता है, उन्होंने कहा कि परिस्थिति चाहे कैसी भी क्यों न हो हमें अपने आप पर नियंत्रण बनाये रखना चाहिए और अपनी ओर से बैस्ट करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डाॅ0 हरक सिंह रावत कहा कि मनुष्य के सुख के पीछे पर्यावरण के साथ करीबी व सहचारी का रिश्ता बताया त...