Posts

Showing posts from July 20, 2018

फिक्की के कार्यशाला में अभिनेत्री पूजा बेदी

Image
देहरादून- सुभाष रोड स्थित एक स्थानीय होटल में ‘लाइफ ट्रांस्फार्मेशन’ विषय पर जाईका और फिक्की के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में  कैबिनेट मंत्री  उत्तराखण्ड सरकार डाॅ0 हरक सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अजय भट्ट द्वारा प्रतिभाग किया गया।‘लाइफ ट्रांस्फाॅर्मेशन’ जीवन में खुश कैसे रहना है के बारें में उपस्थित जनमानस को अभिनेत्री पूजा बेदी ने बारीकी से बताया । उन्होनें व्यवहारिक अप्रोच तथा प्रजैन्टेशन के माध्यम से बताया कि जब तक व्यक्ति की अन्तरात्मा दुखी या उदास होने की इजाजत नही देती  तब तक कोई बात हमें उदास नही कर सकती है। उन्होंने कहा कि हर एक  व्यक्ति को अपने आप से पूछना चाहिए कि वह जीवन कैसे जीना चाहता है, वह क्या चाहता है और समाज उससे क्या अपेक्षा रखता है, उन्होंने कहा कि परिस्थिति चाहे कैसी भी क्यों न हो हमें अपने आप पर नियंत्रण बनाये रखना चाहिए और अपनी ओर से बैस्ट करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डाॅ0 हरक सिंह रावत कहा कि मनुष्य के सुख के पीछे पर्यावरण  के साथ करीबी व सहचारी  का रिश्ता  बताया त...

लाखों पौधों के रोपण से मिशन रिस्पना से ऋषिपर्णा का आगाज

Image
देहरादून-रविवार को 2.5 लाख पौधों का रोपण कर रिस्पना से ऋषिपर्णा मिशन का आगाज किया जाएगा। मुख्यमंत्री केरवां गांव से रिस्पना पुनर्जीविकरण का शुभारंभ करेंगे। पौधरोपण का कार्यक्रम सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चलेगा। मिशन की तैयारियों के बारे में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने संबंधित विभागों के साथ बैठक की। तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा जन सहभागिता सुनिश्चित किया जाय।बैठक में बताया गया कि मुख्य कार्यक्रम केरवां गांव के अलावा मोथरोवाला में भी होगा। यहां पर एक सद्भावना पार्क का निर्माण किया जाना है। बताया गया कि 416 स्कूलों के बच्चों को 1.5 लाख पौधे वितरित कर दिए गए हैं। बच्चे पौध लगाकर सेल्फी लेंगे और दिए गए कार्ड पर दर्ज करेंगे। सेल्फी और कार्ड अपने स्कूल में जमा करेंगे। स्कूल से जिला प्रशासन में आएगा। जिला प्रशासन से मुहर लगाकर सत्यापित करने के बाद कार्ड वापस छात्र या छात्रा को दे दिया जाएगा। ई-सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई  आनंद बर्द्धन, सचिव पेयजल  अरविंद सिंह ह्यांकी, डीएम देहरादून  मुर...

बादल फटने से बीआरओ के कुछ मजदूरों की मृत्यु

Image
चमोली- नीती बार्डर पर मलारी कोसा के पास बादल फटने से भारी भूस्खलन में मजदूरों के डेरे दबे , हाइवे पर कार्य करने वाले बीआरओ के पांच मजदूरों के दबे होने की सूचना । आपदा प्रबंधन टीम मौके के लिए रवाना ,  बद्रीनाथ हाइवे लामबगड़ में रात्रि से बंद , यात्री कर रहे हैं हाइवे खुलने का इंतजार , हेमकुंड यात्रा जारी । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चमोली जिले में जोशीमठ मलारी रोड के करीब बादल फटने के बाद बीआरओ के कुछ मजदूरों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है।  उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को बीआरओ के सम्पर्क में रहते हुए राहत व बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिये हैं। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस व एसडीआरएफ  की टीम मौके पर जाकर राहत व बचाव कार्य किए।