Posts

Showing posts from January 4, 2022

एक साल के अंदर कैलाश मानसरोवर यात्रा सड़क से की जा सकेगी–गडकारी

Image
 रूद्रपुर – केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकारी ने थारू राजकीय इण्टर काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उत्तराखंड के बारे में पूरे देश में कहा जाता है कि यह देवों की भूमि है। देश-विदेश की जनता उत्तराखंड को देव भूमि और राज्य की जनता को देव तुल्य मानती है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री यह हमारे आस्था, श्रद्धा के प्रतीक है। उन्होने कहा कि यहाॅ केवल उत्तराखंड के ही नही बल्कि पूरी दुनिया से लोग आते है। हमारी पवित्र गंगा का उद्गम स्थान भी उत्तराखंड में है और मेरा यह सौभाग्य रहा है गंगा को अविरल और निर्मल करने की जिम्मेदारी मुझे मिली और उसका मेरे द्वारा 25000 करोड रुपए के अविरल निर्मल गंगा के लिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट में कार्य किया जा रहा है जिसका 80 प्रतिशत कार्य मेरे कार्यकाल में पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि जब-जब उत्तराखंड में पार्टी अध्यक्ष के रूप में आता था सब यही कहते थे कि हमारे रोड सुधर जाएंगे तो उत्तराखंड का विकास होगा। अमेरिका प्रेसिडेंट जॉन कैनेडी ने कहा था अमेरिका अमीर है इस कारण सड़के अच्छी नहीं है बल्कि यहां की सड़के अच्छी है जिसकी वजह से देश अमीर है। जब ...

52 ग्राम स्मैक के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

Image
 देहरादून जनपद को नशा मुक्त करने व  नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध  थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा टीम गठित कर  क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा गठित टीमों द्वारा स्मैक/गांजा/चरस तस्करों के ठिकानों पर दबिश, अवैध स्मैक/गांजा/चरस बिक्री वाले स्थान पर दबिश, स्मैक/गांजा/चरस तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग से सम्बन्धित सघन चैकिंग अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। पुलिस टीम ने शाम  दो व्यक्तियों  मोहन उर्फ पीताम्बर नि0 नियामतपुर नगीना बिजनौर उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष, प्रणव पंवार पुत्र मुकेश कुमार नि0 61 किशनपुर राजपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष को धोरणखास तिराहे से चैकिंग के दौरान दोनों व्यक्तियों के कब्जे से स्मैक बरादम कर गिरफ्तार किया गया । दोनों व्यक्तियों को चैक किया गया तो मोहन उर्फ पीताम्बर के पास से 22 ग्राम तथा प्रणव के पास से 30 ग्राम स्मैक कुल 52 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ जिस सम्बन्ध में अभियुक्तो के विरुद्ध थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 06/2022 व 07/2022 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया ।