Posts

Showing posts from June 4, 2023

ग्लेशियर टूटने से लापता हुई महिला का मिला शव

Image
चमोली – हेमकुण्ड साहिब गुरुद्वारे से एक किमी पूर्व अटलाकोटि में ग्लेशियर टूटने  से कुछ श्रद्धालु फंस गए थे। यात्रा मार्ग पर तैनात एस डी आर एफ टीम ने रेस्क्यू को मौके पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए। पांच श्रद्धालुओं को जिसमें तीन महिलाएं व दो पुरुष का सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित घांघरिया पहुँचाया गया वही  एक महिला श्रद्धालु  की देर रात तक सर्चिंग जारी थी परन्तु रात में अंधेर बढ़ने व पुनः ग्लेशियर टूटने के सम्भावना के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को  रात  में रोकना पड़ा। आज प्रातः काल में एस डी आर एफ ने पुनः सर्चिंग आरम्भ की गई। गहन सर्चिंग के दौरान टीम  महिला श्रद्धालु  कमलजीत कौर  उम्र 37 वर्ष ,पत्नी  जसप्रीत  सिंह,निवासी अमृतसर ,पंजाब के शव को बर्फ की मोटी चादर के नीचे क्रेवास में ढूंढ निकाला व  कड़ी मशक्कत से शव को रिकवर कर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मिक्सचर हॉटमिक्स चोरी करने वाले को पुलिस ने पकड़ा

Image
चमोली –  रमेश चन्द्र पुत्र स्व0 राधा बल्लभ पुरोहित ग्राम जाखणी नन्दानगर घाट चमोली  ने थाना नन्दानगर में तहरीर दी कि  हमारी कंपनी भारत कंस्ट्रक्शन कपंनी वर्तमान समय में यहां कार्यरत है। हमारी कंपनी का मिक्सचर हॉटमिक्स विगत कई दिनों से गणेशनगर बाजार पर सड़क के किनारे खड़ा था जो चोरी हो गया है। इस तहरीर के आधार पर थाना नन्दानगर पर मु0अ0सं0 06/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष ध्वजवीर पंवार के सुपुर्द की गयी।  प्रमोद कुमार शाह और एसओजी व थाना नन्दानगर की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। संयुक्त पुलिस टीम  ने 03 मई 23 की रात में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मोहम्मद कफील पुत्र शफीक निवासी मोहल्ला दातागंज वार्ड नंबर नजीबाबाद जिला बिजनौर उम्र 39 वर्ष हाल निवासी कस्बा चमोली पुल पार कबाड़ी की दुकान के कब्जे से चोरी हुए मिक्सचर हॉटमिक्स के कटे हुए 32 टुकड़े गोदाम से बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया।