Posts

Showing posts from November 3, 2022

सड़क के किनारे से जल संस्थान के लाखों ₹ के पाइप चुराने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश – कोतवाली ऋषिकेश में  प्रदीप कुमार पुत्र रिशिपाल निवासी आकाशदीप कॉलोनी रुड़की हरिद्वार के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि मैं KCPL कंपनी का कांट्रेक्टर हूं और मालवीय नगर हरिद्वार ऋषिकेश रोड में सड़क के किनारे जल संस्थान के पाइप डालने का कार्य किया जा रहा है 25 अक्टूबर 22 की रात को मालवीय नगर के सामने पड़े पाइप जिन पर अंग्रेजी में jay balaji industries limited 2022 लिखा है।  19 पाइप व इसी मार्का के 12 पाइप अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश रोड से सहित कुल 31 पाइप जिनको ट्रक वाहन संख्या DL1AF1219 का चालक चोरी कर ले गया है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-577/22 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।गठित टीमों के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आपसी सामंजस्य स्थापित कर उन्हें मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके पश्चात  2 नवंबर 22 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि जिस ट्रक व पाइपों की आप तलाश कर रहे हैं वह ट्रक कुछ देर पहले रायवाला की ओर दिखाई दिया है प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए...

पांच सौ रुपए के 18 नकली नोटो के साथ दो शातिर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  थाना प्रभारी रायपुर ने बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों तथा असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने को अलग-अलग टीमें क्षेत्र में गश्त करती हैं। मुखबिर ने पुलिस टीम को सूचना दी कि रायपुर क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्ति नकली नोट चला रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने लोगों से पूछताछ करते हुए। लोगों द्वारा बताये गये हुलिये के अनुसार संदिग्धों की तलाश शुरू की गयी। साथ ही लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का भी भी गहनता से अध्ययन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों और तत्काल में की गई कार्यवाही से दो सन्दिग्ध व्यक्तियो को चिन्हित किया। मुखबिर खास की सूचना पर लाडपुर तिराहे के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास भारतीय मुद्रा के 500-500 रू0 के 18 नकली नोट कुल 9000 रू0 बरामद हुए। जिस पर दोनो अभियुक्तों अवनीत कुमार पुत्र महकार सिंह निवासी ग्राम खानपुर माधोपुर उर्फ हाजीपुरा थाना मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष से भारतीय मुद्रा 500 रू0 के 10 नकली नोट तथा विनय कुमार पुत्र मूल चंद निवासी ग्राम रतनपुर थान...