Posts

Showing posts from June 27, 2020

सावधानी हटी और आपकी जेब कटी

Image
देहरादून – सरिता नेगी हाल निवासी जोगीवाला के द्वारा नेहरू कॉलोनी थाने में 5 मार्च को अभियोग पंजीकृत कराया गया कि 27 फरवरी 20 को शाम के समय घंटाघर से विक्रम में बैठकर रिस्पना पुल आई थी। उनके पास एक बड़ा पर्स था जिसमे एक छोटा  पर्स भी था। जिसमे ATM card व कुछ रूपये थे।  रिस्पना पुल से विक्रम में जोगीवाला के लिए जा रही थी। जब वह घर पहुंची और घर जाकर जब देखा तो बड़े पर्स के अंदर रखा छोटा पर्स गायब मिला एवं तभी देखा कि मोबाइल पर  मैसेज आया की अकाउंट से रूपये निकल गए हैं। इस प्रकरण में थाना नेहरू कॉलोनी पर 5 मार्च को मुकदमा अपराध संख्या 69/2020 धारा 379 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया।थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा मुकदमें में विवेचना के दौरान निम्न प्रयास किये गए। जिसमें रिस्पना पुल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज संकलित किए गए। सभी विक्रम चालकों से पूछताछ की गई। इस प्रकार की टपेबाजी के अपराध करने वाले कई अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया। जिस एटीएम से अभियुक्त द्वारा वादी के खाते से पैसा निकाला गया उस एटीएम की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई जिसमें दो व्यक्ति पैसा निकालते हुए द...

अब बाज़ार आठ बजे तक खोलने की अनुमति

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी जनपदों में दुकानों को शाम 08 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाय।मुख्यमंत्री ने  कहा कि देहरादून में अगले सप्ताह से शनिवार और रविवार को भी मार्केट को खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को सुबह 05 बजे से माॅर्निंग वाॅक की अनुमति दी जाय। और कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए सर्विलांस सिस्टम को और अधिक मजबूत किया जाय। और जो लोग होम क्वारंटीन एवं एवं होम आईसोलेशन की लगातार निगरानी की जाय। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाय। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य में कोरोना पाॅजिटव की रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हुआ है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता एवं सुरक्षतात्मक दृष्टि से कार्य करने को कहा। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में अब 1700 से अधिक टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। सोमवार से मुक्तेश्वर में भी कोरोना की टेस्टिंग शुरू हो जायेगी। यहां पर प्रतिदिन 100 टेस्ट होंगे। बैठक में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, सचिव शैलेश बगोली, सौजन्या, एस.ए. मुरूगेशन, पंकज पाण्डेय, डी...

पांच में से दो लोगों एसिम्टमेटिक जिसमें कोविड के लक्षण .......

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स  में पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव पाई गई है। इनमें एम्स संस्थान की एक जूनियर रेजिडेंट डाक्टर भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।  एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई कोविड सेंपलिंग में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  उन्होंने बताया कि भागोवाली, मुजफ्फरनगर निवासी एक 44 वर्षीया महिला जो कि बीती 24 जून को एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में आई थी।जहां महिला का सेंपल लिया गया था। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार देर शाम कोविड पॉजिटिव आई है। महिला एसिम्टमेटिक जिसमें रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते है। महिला यहां भर्ती एक मरीज की अटेंडेंट है। इसके बाद महिला को एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। दूसरा मामला डोईवाला क्षेत्र का है। डोईवाला निवासी एक 65 वर्षीय व्यक्ति चोटिल अवस्था में 24 जून को एम्स की इमरजेंसी में आए थे।जहां इनका कोविड सेंपल लिया गया व उन्हें उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। उनकी रिपोर्ट कोविड पॉ...

रिसर्च स्कॉलर यादव ने कोरोना वायरस के संभावित ड्रग्स की पहचान की

Image
 ऋषिकेश–वैश्विक महामारी कोविड19 से दुनियाभर के लोग डरे सहमे हुए हैं। वहीं कोरोना वायरस से लोगों को निजात दिलाने के लिए देश-दुनिया के अनेक संस्थान कोविड वेक्सीन की खोज में जुटे हुए हैं। वहीं भारत देश के विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिक एवं शोधार्थी भी इस महामारी से बचाव के अनेक प्रयासों पर शोध कर रहे हैं। इसी क्रम में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के पीएचडी रिसर्च स्कॉलर रोहिताश यादव का इस विषय में रिसर्च पेपर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शोधपत्रिका ‘जनरल ऑफ बायोमोलिक्यूलर स्ट्रक्चर एवं डायनामिक्स’ में प्रकाशित हुआ है। जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस के संभावित ड्रग्स की पहचान की है। उनका यह शोधकार्य आगे चलकर इस महामारी से बचाव में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने रिसर्च स्कॉलर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि संस्थागत स्तर पर शोधकार्य को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य हो रहा हैं।इसके लिए एम्स संस्थान के स्तर पर प्रतिवर्ष पांच करोड़ की धनराशि निर्गत की गई है,...

बिना अनुमति के 50 मजदूरों को लेकर आ रही बस सीज

Image
रायवाला–कोरोनावायरस से सुरक्षा के दृष्टिगत थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवस्था बनाते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने, शांति व्यवस्था बनाएं रखने एवं जनपद सीमा सप्त ऋषि बैरियर थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग करने के आदेशित किया गया था। जिसके अनुपालन में आज शनिवार 27-जून को  चेकिंग के दौराने एक बस संख्या UP22T9169 को चैक किया गया तो ज्ञात हुआ कि बस चालक के द्वारा अनाधिकृत रूप से बस में 50 मजदूरों को गैर राज्य उत्तर प्रदेश से लेकर बिना अनुमति के जनपद सीमा मे प्रवेश किया गया हैं।बस चालक के पास वाहन संबंधित कागजात भी नहीं हैं। चालक द्वारा बिना कागजात बस चलाना एवं अनाधिकृत रूप से गैर राज्य से यात्रियों को लेकर आने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत बस को सीज अग्रिम आवश्यक कार्यंवाही की जा रही हैं।