सावधानी हटी और आपकी जेब कटी
देहरादून – सरिता नेगी हाल निवासी जोगीवाला के द्वारा नेहरू कॉलोनी थाने में 5 मार्च को अभियोग पंजीकृत कराया गया कि 27 फरवरी 20 को शाम के समय घंटाघर से विक्रम में बैठकर रिस्पना पुल आई थी। उनके पास एक बड़ा पर्स था जिसमे एक छोटा पर्स भी था। जिसमे ATM card व कुछ रूपये थे। रिस्पना पुल से विक्रम में जोगीवाला के लिए जा रही थी। जब वह घर पहुंची और घर जाकर जब देखा तो बड़े पर्स के अंदर रखा छोटा पर्स गायब मिला एवं तभी देखा कि मोबाइल पर मैसेज आया की अकाउंट से रूपये निकल गए हैं। इस प्रकरण में थाना नेहरू कॉलोनी पर 5 मार्च को मुकदमा अपराध संख्या 69/2020 धारा 379 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया।थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा मुकदमें में विवेचना के दौरान निम्न प्रयास किये गए। जिसमें रिस्पना पुल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज संकलित किए गए। सभी विक्रम चालकों से पूछताछ की गई। इस प्रकार की टपेबाजी के अपराध करने वाले कई अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया। जिस एटीएम से अभियुक्त द्वारा वादी के खाते से पैसा निकाला गया उस एटीएम की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई जिसमें दो व्यक्ति पैसा निकालते हुए द...