अंधेरे में पैर फिसला और खाई में गिरे दो युवक
मसूरी – जिला नियंत्रण कक्ष देहरादून ने एस डी आर एफ को सूचना दी की मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर लम्बी धार माइंस के पास दो युवक खाई में गिरे हुए है, जिनके रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर सहस्रधारा में व्यवस्थापित एस डी आर एफ टीम हेड कांस्टेबल मनोज जोशी टीम व आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। ये दोनों युवक सड़क के किनारे चलते हुए अंधेरे में पैर फिसलने से अनियंत्रित होने पर लगभग 120 मीटर गहरी खाई में गिर गए। एस डी आर एफ टीम ने रात के घनघोर अंधेरे में कड़ी मशक्कत करते हुए रोप की सहायता से घायल युवकों तक अपनी पहुँच बनाई तथा दोनों घायलों में उत्कर्ष कुमार 21 वर्ष, निवासी- बिहार, और अमरजीत सिंह चौहान पुत्र राम दयाल चौहान, 22 वर्ष, निवासी- बिहार को रोप स्ट्रैचर द्वारा खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। बाद प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया ये दोनों उत्कर्ष कुमार और अमरजीत गाजियाबाद में पढ़ाई करते है व मसूरी घूमने आए हुए थे।