Posts

Showing posts from April 29, 2023

अंधेरे में पैर फिसला और खाई में गिरे दो युवक

Image
 मसूरी –   जिला नियंत्रण कक्ष देहरादून ने एस डी आर एफ  को सूचना दी की मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर लम्बी धार माइंस के पास दो युवक खाई में गिरे हुए है, जिनके रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर सहस्रधारा में व्यवस्थापित एस डी आर एफ टीम हेड कांस्टेबल मनोज जोशी टीम व आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।    ये दोनों युवक सड़क के किनारे चलते हुए अंधेरे में पैर फिसलने से अनियंत्रित होने पर लगभग 120 मीटर गहरी खाई में गिर गए। एस डी आर एफ टीम ने रात के घनघोर अंधेरे में कड़ी मशक्कत करते हुए रोप की सहायता से घायल युवकों तक अपनी पहुँच बनाई तथा दोनों घायलों में उत्कर्ष कुमार 21 वर्ष, निवासी- बिहार, और अमरजीत सिंह चौहान पुत्र  राम दयाल चौहान, 22 वर्ष, निवासी- बिहार को रोप स्ट्रैचर द्वारा खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। बाद प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया  ये दोनों उत्कर्ष कुमार और अमरजीत गाजियाबाद में पढ़ाई करते है व मसूरी घूमने आए हुए थे।    

फूल चट्टी के पास एक व्यक्ति खाई में गिरा

Image
 उत्तरकाशी –   चौकी जानकीचट्टी ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी  कि फूल चट्टी के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है, जिसको निकाल ने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्कता है। इस सूचना पर  एस डी आर एफ के  मुख्य आरक्षी राजेश कुमार टीम और  रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर  टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल लगभग 50 मीटर नीचे खाई में पैदल वेकल्पिक मार्ग से हो होते हुऐ घायल व्यक्ति जयराम 35 वर्ष तक पहुँच बनायी व जिला पुलिस के साथ समनवय बनाकर स्ट्रेचर बोर्ड के द्वारा वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक लाकर एम्बुलेंस की सहायता से उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

राजस्थान से आए यात्रियों की बस डिवाडर में लटकी

Image
चमोली – डायल 112 से सूचना मिली की जेपी चट्टान से थोडी दूर राजस्थान से आए यात्रियों की बस रोड़ से डिवाडर की तरफ हवा में लटक गई है तथा उस बस के कारण दोनों तरफ से वाहनों का जाम लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत  फ़ोर्स व राहत, आपदा, बचाव उपकरणों सहित मौके पर पहुँचकर राजस्थान बस संख्या RJ 06PA 2142 के अन्दर फंसे राजस्थान यात्रियों जो बस के अन्दर फंसे कुल 28 यात्रियों का रेस्क्यू कर बस से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों की जानमाल की हिफाजत कर बस को क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर गंतव्य की ओर प्रस्थान कराया गया तथा सभी यात्रियों द्वारा चमोली पुलिस सह्रदय धन्यवाद किया गया।