Posts

Showing posts from April 7, 2023

यूपी नम्बर की स्विफ्ट डिजायर खाई में गिरी तीन की मौत एक घायल

Image
  देहरादून – आज सुबह कंट्रोल रूम ने थाना कालसी को सूचना दी की कालसी से 14 किलोमीटर आगे सहिया की तरह चापनु के पास एक गाड़ी लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इस सूचना पर थाना कालसी से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुँची तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।  मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी न0 UP14 CA 3336 चकराता की ओर जा रहे थी, जिसमें 4 लोग सवार थे।  घटना में 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है, तथा एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति ज्ञानेंद्र सैनी पुत्र नरपत सिंह निवासी 361 मातीवाला, गाजियाबाद उम्र 48 वर्ष ने जानकारी दी गई की हम सभी व्यक्ति गाजियाबाद से चकराता घूमने के लिए जा रहे थे। रात के समय करीब 11:30 बजे उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, इस दौरान वह  वाहन से बाहर छटक गया, जिसे सुबह करीब 6:30 बजे वहां से गुजर रहे पिकअप वाहन के चालक द्वारा देखा तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। पुलिस द्वारा घायल को उपचार को विकासनगर अस्पताल भर्ती कराया गया है।  मृतक व्यक्तियों में ऋषभ जैन 27 वर्ष पु...

ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान पिंक सिटी का युवक नदी में डूबा तलाश जारी

Image
 ऋषिकेश  – डी डी एम ओ हरिद्वार ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि ओशो आश्रम के पास राफ्टिंग के दौरान एक युवक नदी में डूब गया है, जिसकी सर्चिंग के लिए एस डी आर एफ  टीम की आवश्यकता है। यह सूचना पर एस डी आर एफ टीम के  हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश तत्काल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया।   यह व्यक्ति हरीश कुमार मीना केन्द्रीय विद्यालय, जयपुर में कार्यरत है जो राजस्थान से अपनी 07 सदस्यीय टीम के साथ राफ्टिंग करने ऋषिकेश आये हुये थे और राफ्टिंग के दौरान अनियंत्रित होने से यह हादसा हो गया। एस डी आर एफ टीम ने नदी में संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है।