Posts

Showing posts from May 25, 2019

छात्र-छात्राओं ने स्टोन आर्ट की बारिकियों को समझा

Image
देहरादून–एंगेजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कचहरी रोड़ स्थित अपने कार्यालय में विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्टोन आर्ट का प्रशिक्षण का कैम्प लगाकर स्टोन आर्ट की कला से रुबरु कराया जिसमें कई कमजोर वर्ग के परिवार के बच्चों ने स्टोन आर्ट की बारिकीयों को समझते हुए पत्थरों में कई तरह की आक्रितियों को अपने हाथों से उकेरा, जिसमें भगवान शिव, भगवान गणेश, फूल-पत्ती, हिमालय, बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओं, पर्यावरण से सम्बन्धित कई तरह की आक्रितिया बनाई। एंगेजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने अपने हाथ में ब्रुश पकड़ कर रंग भरना कई बच्चों को सिखाया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होने कहा कि अपनी कला-संस्कृति व अन्य रचनात्मक गतिधियों में बच्चों व युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये हम इस तरह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। जिसका मुख्य उददेश्य छात्र व युवाओं की प्रतिभा को आगे लाने का मंच प्रदान करना व उनको नशे सहित अन्य बुराईयों के विरुद्ध जागरुक करना भी है, उन्होने कहा कि हमारे राज्य में प्रतिभाओं की कमी नही है हम उन तमाम प्रतिभाओं को आगे लाने व उनकी

शहीद श्रीदेव सुमन की जयन्ती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

Image
देहरादून–उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच द्वारा अमर शहीद श्रीदेव सुमन की जयन्ती पर फुल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी  ने कहा कि टिहरी को राजशाही की गुलामी से स्वतंत्र कराकर आजाद भारत में मिलाने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन को किसी पहचान की जरूरत नहीं है।जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि राजशाही के खिलाफ 84 दिन की ऐतिहासिक भूख हड़ताल के बाद 29 साल की उम्र में श्रीदेव सुमन ने अपना शरीर त्याग दिया था. 25 जुलाई को श्रीदेव सुमन का शहादत दिवस के रूप में याद किया  जाता है।                             आजादी की लड़ाई से लेकर राजशाही से जनता कों मुक्ति के लिए बहुत संघर्ष किया। ये हम सब का कर्तव्य हेँ कि उन महापुरुषों के योगदान और सपनों कों आगे बढ़ाने का कार्य करें साथ ही अपनी नई युवा पीढ़ी कों भी इससे अवगत कराते रहें। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में मुख्यतः जगमोहन सिंह नेगी, ओमि उनियाल,प्रदीप कुकरेती , रामलाल खंडूड़ी , हरजिंदर सिंह , मोहन रावत , सुरेश कुमार , प्रभात डड्ण्ड्रियाल , विनोद अस्वाल , विक्रम राणा , विनोद गेरौला , जीत्पाल बड़थ्वाल आदि उपस्तिथ रह