Posts

Showing posts from March 28, 2019

सभी 5 लोकसभा सीटों पर 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

Image
देहरादून– लोकसभा चुनाव-2019  उत्तराखंड में  सभी 5 लोकसभा सीटों पर 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में  नाम वापसी के अंतिम दिन केवल 3 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस जिसमें  हरिद्वार से दो और अल्मोड़ा से एक प्रत्याशी चुनाव मैदान से हटे हैं। प्रदेश की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर अब 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में  नैनीताल सीट पर सात  उम्मीदवारों  तो  हरिद्वार सीट पर 15  उम्मीदवार, अल्मोड़ा सीट पर 6  उम्मीदवार, पौड़ी गढ़वाल सीट पर 9  उम्मीदवार हैं मैदान में,  टिहरी-  01-टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले 15 उम्मीदवार  में से किसी ने भी नाम वापसी नहीं लिया गया। इसके उपरान्त रिटर्निंग अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने नामांकन कक्ष में उम्मीदवारों एवं उनके मुख्य निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में हिन्दी वर्णमाला के अनुसार चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। इस दौरान सर्वप्रथम मुख्य राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को उनकी पार्टी के सिममबल आवंटित किये गये, जिनमें भारती राष्ट्रीय कांगे्रस पार्टी के प्रत्याशी प्रीतम सिंह को हाथ, भाज...

कैम्पस प्लेसमेंट में महिलाओं को अवसरों की समानता करना पहला कदम

Image
काशीपुर –  राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने भारतीय प्रबन्धन संस्थान काशीपुर के 7वें दीक्षांत समारोह प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने कहा कि शिक्षा के विभिन्न उद्देश्य हैं। परन्तु कैरियर बनाना, बहु-राष्ट्रीय कम्पनियों में बड़े-बड़े पदों पर आसीन होना ही शिक्षा का एक मात्र उद्देश्य नहीं होना चाहिए। आई.आई.एम जैसे संस्थानों को समाज के लिए उपयोगी शोध एवं अनुसंधान कार्यों को भी प्रोत्साहित करना होगा।राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड अवसरों की भूमि है। यहां अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थान हैं। इस राज्य में गुणवत्तायुक्त मानव संसाधन उपलब्ध हैं। राज्य की विकास दर अच्छी है। यहाँ हाई क्वालिटी का राॅ मैटीरियल उपलब्ध है। आई.आई.एम जैसे संस्थानों की विशेषज्ञता से राज्य बड़े लक्ष्य हासिल कर सकता है।राज्यपाल ने पंतनगर विश्वविद्यालय के तकनीकी और आई.आई.एम की प्रबंधन क्षमता के समन्वित प्रयासों से कृषि के क्षेत्र में नए बिजनेस माॅडल विकसित करने पर बल दिया। राज्यपाल ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है क...

दिव्यांग एम्बेसडर अंजली ने लोक गीत से मतदान के लिए प्रेरित किया

Image
पौड़ी गढ़वाल–जिला निर्वाचन नोडल अधिकारी स्वीप मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह ने प्रेक्षागृह पौड़ी में कल देर सांय मतदान कार्मियों को अपने-अपने बूथों पर अधिक से अधिक मतदान कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने स्वीप के तहत जनपद के मतदाताओं को मताधिकार के लिए जागरूकता अभियान की जानकारी दी। कहा कि मतदाता हस्ताक्षर अभियान के तहत बैनर पर सभी मतदाताओं को हस्ताक्षर कर मतदान के प्रति जागरूक कर रहे है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रति मताधिकार के प्रति जागरूकता लायी जा रही है। जबकि जनपद के मतदाता जो बाहरी क्षेत्र राज्यों में निवास कर रहे हैं, उन्हें जिलाधिकारी एवं अभियान के अथक प्रयास से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने बूथों मैं अधिक से अधिक मतदान कराये। कहा कि दिव्यांग एवं शाररिक रूप से अक्षम लोगों को मतदान केन्द्र तक लाने व ले जाने वाले गठित टीम को भी प्रोत्साहित करेंगे। इस मौके पर जनपद की दिव्यांग एम्बेसडर कु. अंजली, ब्लाॅक द्वारीखाल ने उपस्थित लोगों को लोक गीत के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया। ...

ईवीएम, वीवीपैट ,माॅक पोल , टेंडर वोट आदि की तकनीकी जानकारी...

Image
सामान्य प्रेक्षक डा. ई रमेश कुमार, आरजे हलानी, पुलिस प्रेक्षक संजय जैन की उपस्थिति में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के तहत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को पूरी जिम्मेदारी के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करने के निर्देश दिए। कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कार्मिक किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। मतदान में किसी भी प्रकार की हीला हवाली कार्मिकों पर भारी पड़ सकती है। संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह हाॅल में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर पहुंचे 887 मतदान एवं पीठासीन अधिकारियों से जिलाधिकारी ने अपने विभिन्न चुनावों के अनुभवों को साझा किया। कहा कि चुनाव चाहे संसदीय हो या त्रिस्तरीय सभी की प्रक्रिया लगभग एक समान ही होती है। आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार ही चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जाता है। लिहाजा सभी कार्मिक गंभीरता के साथ मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक सम्पन्न करने में अपनी भागीदारी निभाएंगे। मतदान प्रक्रिया में आने वाली सभी जटिलताओं...