Posts

Showing posts from January 19, 2022

डायसेटाइलमॉर्फिन के साथ एक तस्कर पकड़ा

Image
 कालसी –थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ के नेतृत्व में सर्वप्रथम ऐसे व्यक्तियों की जानकारी की जा रही है जो नशे के अवैध कारोबार में लिप्त है, और क्षेत्र में लगातार नशे की खरीद-फरोख्त कर मोटे दामों पर बेचकर नवयुवकों एवं छात्रों को नशे की लत लगाकर उनके भविष्य को अंधकार मय कर रहे हैं। थाना क्षेत्र के ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां से  अवैध मादक पदार्थों के आवागमन की संभावना रहती है। तथा पुलिस सूत्रों से भी ऐसे व्यक्ति जो इस गतिविधियों में लिप्त हैं, की जानकारी कर उनकी निगरानी को पुलिस टीम को लगाया गया था, जिसके फलस्वरूप   19/20 जनवरी 22 की रात्रि को पुलिस टीम को कोटी तिराहे के पास रात्रि कर्फ्यू  में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध का ट्रक अशोक लीलैंड को रोककर चेक किया जिसमें एक व्यक्ति नौशाद को पकड़ा  और उसकी  तलाशी लेने पर 6.59 ग्राम  डायसेटाइलमॉर्फिन  जिसकी कीमत करीब 45,000 रुपये व नगद रुपये व एक इलेक्ट्रॉनिक तोल मापक यंत्र बरामद हुआ, जिसको विधिवत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अभियुक्त के विरुद्ध NDPS Act व रात्रि कर्फ्यू के दौरान अवैध स...

अरविंद केजरीवाल समेत आप के 15 स्टार प्रचारक की लिस्ट हुई जारी

Image
 देहरादून – उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवरी को आम चुनाव होने हैं जिसको लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह तैयार है। आप पार्टी ने इसकी लिस्ट जारी कर दी है। और अब सभी स्टार प्रचारक जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे। आप ने  सभी नेताओं के अलग अलग जगहों पर होने वाले दौरे और डोर टू डोर कैंपेन की पूरी रुपरेखा भी तैयार कर ली है। आप के चुनाव कैंपेन को मजबूत करने और डोर टू डोर प्रचार करने के लिए अब आप पार्टी के दिग्गज  नेता उत्तराखंड आकर प्रचार करेंगे और जनता को आप की नीतियों से अवगत कराते हुए उन्हें आप पार्टी को वोट देने की अपील करेंगे। आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही चुनावों में आप पार्टी का प्रचार करने के लिए आप के कई बडे नेता उत्तराखंड आएंगे।जिसमें आप पार्टी के र्शीष नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जी,कैबिनेट मंत्री गोपाल राय,फायर ब्रांड नेता और आप सांसद संजय सिंह,कैबिनेट मंत्री सतेन्द्र जैन,कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम,कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन,आप प्रभारी दिनेश मोहनिया,आप सीएम उम्मीदवार कर...

एफआरआई श्रीलंका के वन विभाग अधिकारियों को देगा हाई-टेक वन नर्सरी का प्रशिक्षण

Image
 देहरादून –भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद, देहरादून के तहत वन अनुसंधान संस्थान 18 से 21 जनवरी 2022 तक श्रीलंका वन विभाग के अधिकारियों के लिए हाई-टेक वन नर्सरी पर एक आभासी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। विदेश मंत्रालय और MoEF&CC के माध्यम से श्रीलंका वन विभाग के अनुरोध पर पाठ्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आरपी सिंह प्रमुख सिल्विकल्चर डिवीजन एफआरआई ने व्यक्तियों का स्वागत किया और पाठ्यक्रम की रूपरेखा दी जिसमें हाई-टेक नर्सरी और विभिन्न विषयों: साइट चयन, स्थापना, डिजाइन और लेआउट, आधुनिक बुनियादी ढांचा और सुविधाएं, नर्सरी संचालन और गुणवत्ता का उत्पादन  उच्च तकनीक वाली नर्सरी में वानिकी प्रजातियों का रोपण स्टॉक, वन बीज प्रौद्योगिकी, गुणवत्ता रोपण सामग्री के उत्पादन के लिए वनस्पति प्रसार और ऊतक संवर्धन तकनीक, मिट्टी और पोषक तत्व प्रबंधन तकनीक, नर्सरी में जल प्रबंधन तकनीक, रोग और कीट प्रबंधन, उत्पादन की आधुनिक तकनीकें  श्रीलंका की प्रमुख वृक्षारोपण प्रजातियों की गुणवत्ता रोपण सामग्री (क्यूपीएम), देशी मैंग्रोव प्रजातियों की बहाली और संरक्षण, औषधीय पौधों की ग...

सहकारी समिति के लाखों रुपये गबन करने वाले पूर्व सचिव को गिरफ्तार किया

Image
 देहरादून – आनन्द सिंह सहा0 विकास अधिकारी सहकारी विकास खण्ड सहसपुर देहरादून ने थाना त्यूनी पर लिखित तहरीर दी कि बहुउद्देश्यीय दीर्घाकार सहकारी समिति त्यूनी में पूर्व सेवानिवृत्त सचिव सत्यप्रकाश ने वर्ष 2013 से वर्ष 2019 तक अपने कार्यकाल में वित्तीय अनियमितता करते हुये उपरोक्त बहु0 दीर्घा0 सह0 समिति  त्यूनी में 57,75,195.00 (सत्तावन लाख पिचहत्तर हजार, एक सौ पिचानब्बे रुपये) का गबन किया गया, वादी आनन्द सिंह की तहरीर के आधार पर 20 सितंबर 21 को थाना त्यूनी पर मुकदमा अपराध संख्या 09/ 21 धारा -409,420 भादवि बनाम -सत्यप्रकाश पंजीकृत कर विवेचना  उ0 नि0 नरेंद्र सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गयी।  वित्तीय अनियमितता के होने  पर नामजद अभियुक्त सत्यप्रकाश के विरुद्ध अभिलेखीय साक्ष्य संकलित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिये। उ0नि0 नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने विवेचना प्रारंभ करते हुये अभियुक्त सत्यप्रकाश के विरुद्ध अभिलेखीय साक्ष्य संकलन किये गये तो विवेचना में पाया गया कि अभियुक्त सत्यप्रकाश द्वारा उपरोक्त त्यूनी समिति में सचिव रहते हुये अपने कार्यकाल में वर्ष 2013 से वर्ष 20...

जल्द मिले गोल्डन कार्ड योजना का लाभ प्रदेश के कार्मिकों को

Image
देहरादून – उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति  का प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष  डी.के. कोटिया को गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये संशोधित शासनादेश के अनुसार शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए योजना का लाभ प्रदेश के कार्मिकों को दिया जाये इसके लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के आई.टी. पार्क स्थित मुख्यालय में समन्वय समिति के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा कोटिया के प्रतिनिधि एवं राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक डा. वी.सी.काला से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौपा।   पाण्डे ने बताया कि आज समन्वय समिति द्वारा गोल्डन कार्ड सम्बन्धी शासनादेश  25 नवंबर 21 में प्रदेश के समस्त राजकीय कार्मिकों एवं पेंशनर्स के लिये राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना लागू किये जाने की स्थिति में अब नये शासनादेश के अनुसार स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा कई बिन्दुओं पर अग्रेत्तर कार्यवाही की जानी है, ताकि कार्मिकों से काटी जा रही अनिवार्य धनराशि के अनुरूप उनको समस्त उचित उपचार व लाभ मिले सकें। इस सम्बन्ध में समन्वय समिति द्वारा राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से ...