डायसेटाइलमॉर्फिन के साथ एक तस्कर पकड़ा
कालसी –थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ के नेतृत्व में सर्वप्रथम ऐसे व्यक्तियों की जानकारी की जा रही है जो नशे के अवैध कारोबार में लिप्त है, और क्षेत्र में लगातार नशे की खरीद-फरोख्त कर मोटे दामों पर बेचकर नवयुवकों एवं छात्रों को नशे की लत लगाकर उनके भविष्य को अंधकार मय कर रहे हैं। थाना क्षेत्र के ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां से अवैध मादक पदार्थों के आवागमन की संभावना रहती है। तथा पुलिस सूत्रों से भी ऐसे व्यक्ति जो इस गतिविधियों में लिप्त हैं, की जानकारी कर उनकी निगरानी को पुलिस टीम को लगाया गया था, जिसके फलस्वरूप 19/20 जनवरी 22 की रात्रि को पुलिस टीम को कोटी तिराहे के पास रात्रि कर्फ्यू में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध का ट्रक अशोक लीलैंड को रोककर चेक किया जिसमें एक व्यक्ति नौशाद को पकड़ा और उसकी तलाशी लेने पर 6.59 ग्राम डायसेटाइलमॉर्फिन जिसकी कीमत करीब 45,000 रुपये व नगद रुपये व एक इलेक्ट्रॉनिक तोल मापक यंत्र बरामद हुआ, जिसको विधिवत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अभियुक्त के विरुद्ध NDPS Act व रात्रि कर्फ्यू के दौरान अवैध स...