Posts

Showing posts from May 12, 2019

हिमपात होने की वजह से पैदल यात्रियों को हो रही है परेशानी

रुद्रप्रयाग –श्रीकेदारवेली यात्रा मार्ग पर तैनात एसडीआरएफ कर्मी बखूबी दे रहैं हैं अपने कार्य को अंजाम क्योंकि ताजा ताजा हिमपात होने की वजह से यात्रा मार्ग पर बर्फ जम गई हैं। जिसके कारण यात्रियों को चलने में हो रही परेशानियों को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम उन्हें सकुशल मार्गो से सुरक्षित निकाल रही हैं। श्रीकेदारवेली में भारी हिमपात की वजह से रास्तों में फिसलन बढ़ जाने के कारण यात्रियों को पैदल मार्गों में चलने पर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हैं। यात्रा मार्ग संकीर्ण होने के कारण जब बच्चे से चला नहीं गया तो बच्चे को एस डी आर एफ कर्मी ने गोद मे उठा कराया रास्ता पार।

गलत दिशा से ओवरटेक, सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मारी

Image
देहरादून – कुआँवाला के पास एक रोडवेज बस की सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ंत हो गई है, जिसमें बस सवार यात्री घायल हो गये है।सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।  पुलिस द्वारा मौके में बस सवार घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार हेतु कैलाश अस्पताल ले जाया गया।  घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि कुआं वाला के पास रोडवेज की बस संख्या यूके 07 पी0ए0 3027, जो देहरादून से गोपेश्वर जा रही बस के द्वारा आगे चल रहे ट्रक को गलत दिशा से ओवरटेक करते समय सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें बस सवार 13 यात्रियों को चोटें आई, बस में कुल 32 यात्री सवार थे।घायलों में से 09 लोगों को प्राथमिक उपचार के पश्चात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, वर्तमान में 03 घायलों का कैलाश अस्पताल में उपचार चल रहा है।घायल व्यक्तियों के नाम व पता- महेश चंद्र पुत्र घनानंद निवासी जोशीमठ उम्र 33 वर्ष, मंजू नेगी पत्नी हुकुम सिंह निवासी हरबर्टपुर, देहरादून उम्र 50 वर्ष।- धर्मानंद पुत्र गुणानंद निवासी उखीमठ, रुद्रप्रयाग, उम्र 53 वर्ष। खुशी पुत्री दिने