पुलिस ने दो वाहनों से प्रतिबन्धित दवाईयां सील की
देहरादून– पुलिस द्वारा रोजमर्रा की चैकिंग के दौरान थाना सहसपुर पुलिस द्वारा प्रतिबन्धित दवाईयां की गयी सील यह घटना थाना गेट सहसपुर पर पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग के समय हुई। पुलिस की चेकिंग के दौरान वाहन सं0 आई-20 गाड़ी नं0 UK07-AN5491जिसे चालक कमल सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी मित्र लोक कलोनी बल्लूपुर और बोलेरो वाहन सं0 UK07-BB5568 जिसे चालक उपेश सैनी पुत्र भूरा सिंह सैनी निवासी मित्र लोक कलोनी बल्लूपुर तथा जिसमें फर्म मालिक अमित सैनी निवासी मित्र लोक कलोनी बल्लूपुर बैठा था।पुलिस ने वाहनों को चैक किया तो उसमें दवाईयां भरी थी। जिसके बिल,कागजात चैक किये गये तो उस व्यक्ति ने कुछ दवाईयों के बिल दिखाने में वह लोग अमसर्थ रहे। इस पर मौके पर थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा औषधि निरीक्षक नीरज कुमार को आने के लिए कहा गया, औषधि निरीक्षक द्वारा मौके पर आकर दवाईयों को चैक किया गया तो कुछ दवाईयों के बिल दिखाने में उस व्यक्ति ने असमर्थ दिखाई। जिस पर औषधि निरीक्षक उन दवाईयों को सील कर अपने साथ ले गये तथा उन व्यक्तियों को हिदायत दी की वे समय से इन सील की गयी दवाईयों का बिल लेकर उनके का...