Posts

Showing posts from November 1, 2019

पुलिस ने दो वाहनों से प्रतिबन्धित दवाईयां सील की

Image
 देहरादून– पुलिस द्वारा रोजमर्रा की चैकिंग के दौरान थाना सहसपुर पुलिस द्वारा प्रतिबन्धित दवाईयां की गयी सील यह घटना थाना गेट सहसपुर पर पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग के समय हुई। पुलिस की चेकिंग के दौरान वाहन सं0 आई-20 गाड़ी नं0 UK07-AN5491जिसे चालक कमल सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी मित्र लोक कलोनी बल्लूपुर और बोलेरो वाहन सं0 UK07-BB5568 जिसे चालक उपेश सैनी पुत्र भूरा सिंह सैनी निवासी मित्र लोक कलोनी बल्लूपुर  तथा जिसमें फर्म मालिक अमित सैनी निवासी मित्र लोक कलोनी बल्लूपुर बैठा था।पुलिस ने वाहनों को चैक किया तो उसमें दवाईयां भरी थी। जिसके बिल,कागजात चैक किये गये तो उस व्यक्ति ने कुछ दवाईयों के बिल दिखाने में वह लोग अमसर्थ रहे। इस पर मौके पर थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा औषधि निरीक्षक नीरज कुमार को आने के लिए कहा गया, औषधि निरीक्षक द्वारा मौके पर आकर दवाईयों को चैक किया गया तो कुछ दवाईयों के बिल दिखाने में उस व्यक्ति ने असमर्थ दिखाई। जिस पर औषधि निरीक्षक उन दवाईयों को सील कर अपने साथ ले गये तथा उन व्यक्तियों को हिदायत दी की वे समय से इन सील की गयी दवाईयों का बिल लेकर उनके का...

पॉलीथीन मुक्त दून के लिए सचिव व अधिकारियों की जन जागरूकता रैली

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में पॉलीथीन मुक्त ग्रीन दून के लिए सचिवालय के अधिकारियों की जन जागरूकता रैली को फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पॉलीथीन मुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरूकता जरूरी है। सचिवालय के सचिव राधा रतूड़ी राधिका झा ओलख व अधिकारियों ,कर्मचारियों द्वारा  पैदल यात्रा कर  पॉलीथीन मुक्त ग्रीन दून के लिए जनजागरूकता की जिससे आने वाले समय में अच्छे परिणाम मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 05 नवम्बर को देहरादून को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जो मानव श्रृंखला बनाई जायेगी। यह मानव श्रृंखला 50 किमी की होगी, जिसमें एक लाख से अधिक लोग प्रतिभाग करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए देशवासियों से जो आह्वाहन किया है, इसमें हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।  पूरे प्रदेश में  पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता पर व्यापक स्तर पर जन जागरूकता की जरूरत है। इसके लिए स्कूलों में प्रति सप्ताह स्वच्छता व पॉलीथीन मुक्ति पर 05 मिनट का उद्बोधन हो। आज प्लास्टिक का इस्तेमाल सामाजिक ...

सी एम ने वीर केसरी चन्द की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को वीर केसरी चन्द की जयंती के अवसर पर गांधी पार्क में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने जब आजाद हिन्द फौज की स्थापना की तो उत्तराखण्ड से अनेक रणबांकुरो ने इस सेना की सदस्यता लेकर देश की रक्षा की ठानी। उत्तराखण्ड के वीर  सपूत केसरी चन्द ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एवं शहीद दुर्गामल की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया। इस अवसर पर विधायक  गणेश जोशी एवं खजान दास भी उपस्थित थे।