Posts

Showing posts from March 8, 2023

शिवपुरी में DIT के दो छात्र व पटना वाटर फॉल में एक युवक डूबा

Image
 ऋषिकेश -  ऋषिकेश के शिवपुरी में नमामि गंगे घाट पर 02 व लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत पटना वाटर फॉल में 01 युवक के डूबने की सूचना एस डी आर एफ टीम को प्राप्त हुई। इस सूचना पर एस डी आर एफ की दो टीमें मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल दोनों स्थानों पर घटनास्थल हेतु रवाना हुई। स्थानीय लोगों ने एस डी आर एफ टीम को बताया की शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर डूबने वाले दोनों बी टेक के छात्र थे, जो देहरादून DIT में पढ़ते थे व अपने दोस्तों के साथ होली के लिए यहां पर आए थे। नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों युवक नदी में डूब गए। शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर डूबने वाले युवक आदित्य राज, उम्र 22 निवासी- कोलकाता, पश्चिम बंगाल। उत्कर्ष उम्र 22, निवासी- आगरा, उत्तरप्रदेश।वही दूसरी ओर पटना वॉटर फॉल पर डूबा युवक अपने दोस्तों से साथ घूमने आया था और पैर फिसलने से नदी में डूबने से हादसे का शिकार हो गया। पटना वॉटर फॉल पर डूबा युवक शोभित यादव, 30 साल निवासी-मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। एस डी आर एफ की दो टीमों द्वारा दोनों घटनास्थल पर सर्चिंग की गयी परन्तु युवकों का कुछ पता नही चल पाया। कल प्र...