Posts

Showing posts from April 9, 2022

वनों को आग से बचाने के लिए चौखुटिया से राष्ट्रपति भवन तक पदयात्रा पर निकले पर्यावरण प्रेमी

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में  पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान चला रहे युवा शंकर सिंह ने भेंट की। पर्यावरण संरक्षण व संव‌र्द्धन एवं वनों को आग से बचाने का संदेश जनजन तक पहुंचाने के लिए पर्यावरण प्रेमी शंकर सिंह बिष्ट पदयात्रा पर हैं। उन्होंने बताया कि वे चौखुटिया-गैरसैंण-देहरादून होकर राष्ट्रपति भवन दिल्ली तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे दो साल से जल संरक्षण की मुहिम चलाए हुए हैं व जल संरक्षण की दिशा में  भी कार्य कर रहे हैं। उनके साथ प्रमोद बिष्ट भी पदयात्रा कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण प्रेमी शंकर सिंह बिष्ट के प्रयासों की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए उनके द्वारा जो मुहिम चलाई जा रही है, वह इस दिशा में अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगी।उनकी यह यात्रा जन जागरूकता उत्पन्न करने मे कारगर साबित होगी।

बाइक खाई में गिरी एक की मौत एक घायल

Image
 देहरादून - एसडीआरएफ को थाना चकराता से सूचना मिली कि दोहीरा बैंड कालसी के पास एक बाइक खाई में गिर गई है जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।  सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट चकराता से  मुख्य आरक्षी योगेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में टीम रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने के बाद ज्ञात हुआ कि यह एक  बाइक है जिसमें 01 पुरुष व 01 महिला सवार थी।जो अपने निवास स्थान ग्राम हयोथ चकराता से विकासनगर की ओर जा रहे थे। दोहीरा बैंड कालसी के पास बाइक  अनियंत्रित हो गया और लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई व युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ टीम, स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों द्वारा सयुक्त ऑपरेशन चलाकर घायल महिला नाम इन्दो देवी W/o  नरेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी चकराता को खाई से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। व उसके उपरांत मृत पुरुष नरेंद्र सिंह S/O इन्दर सिंह निवासी चकराता का शव बरामद कर  जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।एसडीआरएफ टीम में मुख्य आरक्षी योगेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में  आरक्

यूक्रेन से आये एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने राज्यपाल से की मुलाकात

Image
  देहरादून – राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह ( से नि) से शनिवार को राजभवन में यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे उत्तराखंड के 9 छात्रों ने मुलाकात की  राज्यपाल ने सभी छात्रों से उनके यूक्रेन से वापसी के दौरान अनुभवों की जानकारी ली छात्रों ने राज्यपाल से अपने अध्ययन की निरंतरता से संबंधित समस्या पर चर्चा की,   राज्यपाल ने छात्रों को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार उनकी समस्याओ के समाधान हेतु प्रतिबद्ध है। छात्रों ने बताया कि उत्तराखंड के 270 एमबीबीएस के छात्र -छात्राएं हैं जिनकी शिक्षा यूक्रेन में युद्ध से प्रभावित हुई है। राज्यपाल ने कहा कि वे विभिन्न चिकित्सा विश्वविद्यालयो तथा शिक्षण संस्थानों से इस संबंध में चर्चा करेंगे तथा विद्यार्थियों की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। राज्यपाल से मुलाकात करने वाले विद्यार्थियों में नितिन उपाध्याय, भूपेंद्र पाठक, अभिनव चौहान, प्रियंका, अमन अरोड़ा, भूमिका डंगवाल आदि सम्मिलित थे।