Posts

Showing posts from March 26, 2021

एन आर आई की जमीन कब्जा ने वाला हरिद्वार से गिरफ्तार

Image
 देहरादून – भारतीय मूल का कैनेडियन एन आर आई पल्लव माटा पुत्र इंदर माटा निवासी 13 ढकपट्टी राजपुर  हाल -CRESCENT MONERIO CANADA द्वारा दी गई तहरीर मेें वादी की भूमि को दिल्ली में कूट रचित पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर अभियुक्त खुर्शीद व मोहम्मद यूसुफ द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय देहरादून में विक्रय अनुबंध पत्र संपादित किए जाने व प्लॉट में घुसकर कब्जे का प्रयास करने के संबंध में 27 फरवरी 21 को थाना  राजपुर पर  मुकदमा अपराध संख्या 41/2021 धारा 420/467/468/ 471/452/120B बनाम खुर्शीद आदि पंजीकृत कर  जांच शुरू की गई। जांंच के दौरान विवेचना रजिस्ट्रार कार्यालय दिल्ली में इस प्रकार की कोई भी पावर ऑफ अटॉर्नी पंजीकृत होनी नहीं पाई गई। इस धोखाधड़ी के गम्भीर प्रकरण को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व थानाध्यक्ष राजपुर के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मौहम्मद यूसुफ पुत्र मोहम्मद यामीन को पूर्व में  22मार्च 21 को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। तथा कूट रचित पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार करने  वाले मुख्य अभियुक्त खुर्शीद पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी माधवपुर हज...

सरकारी हेलीकॉप्टर का खर्च भाजपा देगी

Image
देहरादून –  भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पत्रकार वार्ता शुरू होने से पहले कहा कि कुछ दिन पहले जो घटना हुई जिसमें भाजपा के सह प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इस्तेमाल किया गया है। उस पर मैं खेद प्रकट करता हूं। और जितना भी उस पर खर्च हुआ है। उसे प्रदेश भाजपा कार्यालय से पेमेंट किया जाएगा। और वही गार्ड ऑफ ऑनर देने पर भी उन्होंने कहा कि यह त्रुटि थी जो मुझे भी इस पर का ध्यान रखना चाहिए था जो नहीं रख सका उसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम द्वारा भाजपा की उपलब्धियों को गिनाया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान जो भी मुकदमे करे गए थे उन सभी मुकदमों को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वापस ले लिया है। विकास प्राधिकरण को भी 2016 की स्थिति में वापस लाया गया है उन्होंने कहा कि जो भी गरीब जनता नक्शे के अभाव से मकान नहीं बना पाती थी उसी स्थिति को भी खत्म कर दिया गया है उन्होंने कहा कि कुंभ मैं आने वाले सभी श्रद्धालुओं से निवेदन करते हैं कि कोरोनावायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन दी गई है वह का पालन करें साथ ही साथ उन्होंने कहा ...