मकान पर गिरा पुस्ता 3 से 4 लोगों के दबे होने की ख़बर
देहरादून– थाना रायपुर से अवगत कराया गया कि भारी वर्षा होने से शिव कॉलोनी व भगत सिंह कॉलोनी रायपुर मे अनेकों आवास पानी की चपेट में आ गए है। एसडीआर एफ टीम को सूचना मिलते ही टीम रेस्क्यू के लिए मध्य रात्रि ही घटना स्थल पर पहुँची। टीम द्वारा पानी में से लोगो को कंधो पर उठा कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।टिहरी के कुंजापुरी में अतिवृष्टि से आये मलबे के कारण मकान ढहने से तीन या चार लोगों के दबे होने की सूचना पर एस आई कवीन्द्र सजवाण के साथ रेस्क्यू टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर सर्च एवम रेस्क्यू कार्य कर रही है। सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से एक युवती का शव बरामद कर लिया गया है। व अभी सर्चिंग जारी है।