Posts

Showing posts from February 10, 2023

मृत महिला की भूमि व घर के नक़ली दस्तावेज बना बेच दी

Image
 देहरादून – पुष्पा देवी पत्नी स्वर्गीय  संजय थापा निवासी डांडा खुदानेवाला, सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर ने थाना नेहरू कॉलोनी में एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसकी मौसी की जमीन, दुकान एवं मकान पर एक दुकान को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेच दी जबकि आवेदिका की मौसी का देहांत 2008 में हो चुका था। आवेदिका को तब पता चला जब विपक्षी ने संपत्ति पर कब्जा दे दिया गया था। वादिनी की तहरीर के आधार पर  25/9 /22 को मुकदमा अपराध संख्या 356/ 2022 धारा 420, 120बी, 467 ,468, 471 आई.पी.सी. पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई स्थाई पते पर, घटनास्थल और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त हरीश चंद्र अरोड़ा गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार जगह बदल रहा था बार-बार गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी परंतु अभियुक्त का कुछ पता नहीं चल रहा था पिछले 05 माह से फरार चल रहा था । अभियुक्त की गिरफ्तारी को मुखबिर तैनात किये गए लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे थे। अभियुक्त  की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ...

एमजी हेक्टर कार की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी दो की मौत

Image
 देहरादून – एमजी हेक्टर कार रजिस्ट्रेशन नंबर Uk07DP-5100, जो पटियाला से दूल्हा- दुल्हन को लेकर वापस देहरादून आ रहे थी,  इस वाहन में चालक सहित कुल 4 लोग सवार थे,  पुलिस चौकी आशा रोड़ी से 200 मीटर पहले एक मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर Up-11BF-6817, जिसमें 2 लोग सवार थे, जो सहारनपुर की ओर जा रहे थे को टक्कर मार दी। घटना में दोनों वाहन सड़क से 20 मीटर नीचे खाई में गिर गए।  घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार महिला और पुरुष तथा कार सवार एक व्यक्ति को 108 के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा मोटरसाइकिल रानी पत्नी जमशेद निवासी काजीपुरा, नवादा रोड,सहारनपुर,शाहबाज पुत्र जमशेद निवासी काजीपुरा, नवादा रोड,सहारनपुर,सवार दोनों को मृत घोषित किया गया तथा कार सवार घायल  पंडित का इलाज दून अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना में कार सवार दूल्हा- दुल्हन व चालक को हल्की चोटें आई है, संदीप रतूड़ी पुत्र मांगेंद्र दत्त रतूड़ी, नि0- अजबपुर कला, स्प्रिंग हिल स्कूल के पास (पंडित) वर्तमान में दून अस्पताल में उपचाराधीन। सिद्धार्थ नवानी पुत्र स्वर्गीय अनूप नवानी उम्र 28 वर्ष पता ए 16...