Posts

Showing posts from October 10, 2017

शक्तिमान केस को वापस लिया व बरी हुए गणेश जोशी

Image
देहरादून -- भारतीय जनता पार्टी  का हरीश रावत सरकार को घेरने के लिए सत्र के दौरान बीजेपी नेताओं का विधानसभा घेराव करते हुऐ पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरिकेटिंग तोड़कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विधान सभा की तरफ कूच कर रहे थे।नेताओं  के तीन बैरिकेटिंग तोड़ के बाद पुलिस ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बस में बैठा दिया था। बस में बैठने के बाद मदन कौशिक बस से उतरकर विधान सभा की तरफ दौड़ पड़े और उनके पीछे-पीछे कुछ कार्यकर्ता भी विधान सभा की तरफ दौड़ पर वही पर घुड़सवार पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और इसी कोशिश और जद्दोजहद में वह विधानसभा के नजदीक के बैरिकेटिंग पर पहुंच गए तभी ना जाने कहां से विधायक गणेश जोशी आये और पीएसी के सिपाही की लाठी छीनकर घोड़े पर मारना शुरू कर दी जिससे घोड़े पीछे सरकतें चले गये और वहा स्वीट शॉप के पास  रेलिंग खुली होने के कारण उसके पोल पर शक्तिमान का पैर फंस गया जिससे वह नीचे गिर गया और उसका पैर की हड्डी टूट गई । दून पुलिस के घोड़े शक्तिमान की टांग पर लाठी मारने के आरोप में विधायक गणेश जोशी जेल गये शक्तिमान की टांग तोड़ने के आरोपी...

बेमौसमी मटर की खेती से काश्तकारों को अच्छे दाम मिलेंगे -मुख्यमंत्री

Image
चमोली-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हिमनी क्षेत्र में मटर की खेती के लिए बहुत अच्छा क्लाइमेट है यहाॅ पर बेमौसमी मटर की खेती कर किसान बहुत अच्छी आजीविका कमा सकते है। उन्होंने कहा कि बेमौसमी मटर की खेती से काश्तकारों को अच्छे दाम तो मिलेंगे ही, साथ ही मटर के छिलके दुधारू पशुओं को खिलाकर दुग्ध उत्पादकता को भी बढाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मटर की जड़ों में नाइट्रोजन ग्रन्थियां होती है, जो मिट्टी की उत्पादकता और अधिक बढाने में मददगार साबित होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षो में मटर की खेती को बढाने के लिए काश्तकारों को अच्छी किस्म का बीज व खाद उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अखरोट, सेब व फूल उत्पादन की भी अपार सम्भावनाऐं है। कहा कि सीमांत क्षेत्रों में अखरोट एवं सेब की अच्छी किस्म की पौध काश्तकारों को उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिकी को और मजबूत बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने घेस गांव में फाॅरेस्ट गेस्टहाउस का उच्चीकृत करने, राइका घेस में शिक्षकों की तैनाती करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हिमनी जैसे सीमांत गांवों में 2018 तक प्राथमिकता के आधार पर बिजली पह...

बीजेपी का नारा था बेट़ी बचाओ पर अब बेट़ा बचाओ -सांसद राज बब्बर

Image
  देहरादून-उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने कांग्रेस भवन में आयोजित अपनी पत्रकार वार्ता में  केंद्र सरकार से सात सवाल पूछे हैं।  पत्रकार वार्ता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की संपत्ति के मामले में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है.वहीं उन्होंने गंभीर आरोप भी लगाए हैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर राज बब्बर ने कहा कि पहले बीजेपी का नारा था बेट़ी बचाओ पर अब बेट़ा बचाओ हा गया हैं।आज स्थिति यह है कि बेटे को बचाने के लिए मोदी सरकार के साथ ही पूरी बीजेपी शाह के बेटे को बचाने के काम पर लगी है। राज बब्बर ने अपनी पत्रकार वार्ता में  केंद्र सरकार और बीेजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि शाह के बेटे की कंपनी 16 हजार गुना तरक्की करने वाली कंपनी अचानक कैसे बंद हो गई. उन्होंने शाह के बेटे पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या कोई कंपनी प्राॅफिट पाने के बाद बंद करता है।

खुली खाद्य सामाग्री किडनी व लिवर को खराब करती हैं

Image
देहरादून - प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान खाद्य सामग्री के अधिकारी गणेश कण्डवाल ने बताया कि कुछ साल पहले तक हमारे बाजारों में खुला सामान बिकता था और लोग काफी मात्रा में खुला सामान लेते भी थे जो हमारे शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता था। लेकिन जब से डब्लूटीओ की साईट खुली है तब से अब बाजारों में सामान पैक होकर आता है फिर चाहे वे मसाले हो, खाने पीने की वस्तुऐं हो सभी सामान अब पैक होकर आता है जो कि हमारे शरीर के लिए कम नुकसान दायक है।हलवाई समिति देहरादून की प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि यदि हमें स्वस्थ्य रहना है और साफ सुथरी चीजें खानी हैं तो हमें खाद्य सामाग्री बनाने वाली जगह को साफ रखना होगा, जो कारीगर हमने रखे हैं वे स्वस्थ्य और साफ सुथरे रहे उनके नाखून साफ हों, पानी देते समय किस तरह पानी दे रहे हैं वो ध्यान दें। वर्करों के लिए साफ सुथरे टॉयलेट व साबुन की व्यवस्था होनी चाहिए। खाद्य सामाग्री का रॉ मैटिरियल सही हो और उसमें कलर अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए जिससे हमारे किडनी व लिवर को नुकसान न पहुंचे और खाद्य सामग्री का सैम्पलींग अवश्य लेना चाहिए। ग्राहकों की हर समस्या को सुनना चाहिए...

माओवादी पर रुपये बीस हजार का इनाम घोषित

Image
देहरादून-पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस रेगुलेशन में निहित प्रावधानों के अऩ्तर्गत माओवादी गतिविधियों में वांछित अभियुक्त भास्कर पाण्डे उर्फ भुवन पाण्डे उर्फ तरुण उर्फ मनीष पाण्डे पुत्र खीमानन्द पाण्डे निवासी ग्राम आरतौला, जागेश्वर जिला अल्मोड़ा पर रु0 20000/- (रुपये बीस हजार) का इनाम घोषित किया गया है।उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्त  जनपद अल्मोड़ा के थाना सोमेश्वर में मुकदमा अपराध संख्या-5/2017 धारा 10/20 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 127 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व 3(1) उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति विरुपण निवारण अधिनियम, थाना द्वाराहाट मुकदमा अपराध संख्या-10/2017 धारा 10/20 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, व 3(1) उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति विरुपण निवारण अधिनियम, राजस्व क्षेत्र पल्यों में मुकदमा अपराध संख्या-5/2017 धारा 10/20 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, व 3(1) उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति विरुपण निवारण अधिनियम में वांछित है।

दो दिवसीय दिव्यांग टैलेंट शो दिव्यांगोत्सव

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एएनएम घोष आॅडिटोरियम ओएनजीसी में आईवीवाई मेमोरीयल इण्टीग्रेटिड एजुकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित दिव्यांग विद्यार्थियों के उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उत्तराखंड में प्रथम बार आयोजित दो दिवसीय दिव्यांग टैलेंट शो दिव्यांगोत्सव में कई स्कूलों और संस्थाओं के बच्चों ने प्रतिभाग किया।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र रावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि समय के साथ समाज एवं माता-पिता की दिव्यांगों के प्रति सोच बदली है। आधुनिकतम तकनीकि के प्रयोग और नवाचारों से दिव्यांग स्कूलों में अध्यापको ने बच्चों को हर खुशी देने का सराहनीय प्रयास किया है। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि सरकार दिव्यांगों की हर सम्भव मदद के लिए तैयार है। दिव्यांगों को बसों में आने-जाने के लिए सहायक की आवश्यकता न पड़े इसके लिए इसके लिए अधिकारियों को समाधान निकालने के निर्देश दिये गये हैं।  राज्य में विभिन्न चयन संस्थाओं द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों हेतु सुविधा प्रदान किये जाने, परीक्षा केन्द्...