Posts

Showing posts from December 8, 2018

जनवरी से एयर एम्बुलेंस सेवा होगी शुरू

Image
पिथौरागढ़– मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  धारचूला में रं संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय रं महोत्सव का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने घोषणा की कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में खाद्यान्न की समस्या के समाधान हेतु दो खाद्यान्न गोदाम का निर्माण किया जाएगा। धारचूला नगर क्षेत्रान्तर्गत काली नदी से भू-कटाव की रोकथाम हेतु सुरक्षा दीवार का निर्माण, तीनों घाटियों मैं औद्यानिक फसल कलैक्शन सेन्टर की स्थापना, दारमा घाटी के फिल्म बोन तथा दुगतु में झूला पुल का निर्माण, दारमा घाटी में अखरोट की नर्सरी विकसित की जाएगी क्षेत्र में उत्पादित उगल फाफर की खेती को प्रोतसाहित किया जाएगा। गबलादेव मंदिर सौन्दर्यीकरण, क्षेत्र के किसानों को जैविक खेती एवं लघु कुटीर का प्रशिक्षण दिया जाएगा, गूंजी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना, क्षेत्र में सहकारिता के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों का गठन किए जाने, छिपला केदार क्षेत्र का विकास किए जाने, धारचूला नगर क्षेत्र का मास्टर प्लान बनाए जाने के साथ ही धारचूला स्टेडियम का नाम स्व. जवाहर सिंह नबियाल के नाम रखे जाने की घोषणा की गई। ...

भारतीय सेना को मिलें रणबांकुरे

Image
देहरादून-भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड में जेंटलमैन कैडेट्स ने परेड की परेड समाप्त होने के बाद सैन्य अधिकारियों ने चैटबुड हॉल के लिए आगे बढ़े और अंतिम पग पार कर रहे थे वही तीन चेतक हेलीकॉप्टरों ने  जांबाज सैन्य अधिकारियों पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर  नए बने सैन्य अधिकारियों का स्वागत किया, तो पीपिंग सेरेमनी और उसके उपरांत शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें नए सैन्य अधिकारियों ने देश की रक्षा की कसम ली  कसम लेते ही चेतक हेलीकॉप्टरों ने पुष्प वर्षा कर भारतीय सैन्य अधिकारियों का स्वागत किया  इस सत्र में 427 जेंटिलमैन कैडेट्स पास आउट हुए, इसमें से 347  कैडेट्स पास आउट होकर भारतीय सेना में बतौर नए अधिकारी के रूप में शामिल हुए। वही 7 मित्र देशों के 80 कैडेट्स भी पासिंग आउट परेड  में अंतिम पग पार करने के बाद अपने-अपने देशों के सेना के नए अधिकारी बने। कठिन प्रशिक्षण और कड़ी मेहनत के बाद बतौर अधिकारी बन सेना की कमान सभालने वाले जैंटलमैन कैडेट शनिवार पासिंग आउट परेड केेे अंतिम पग पार कर देश के अलग-अलग रेजीमेंट में अधिकारी के रूप में शामिल हों गऐ। इस ब...