Posts

Showing posts from March 12, 2020

मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को दूध पिलाकर योजना का शुभारम्भ किया

Image
देहरादून-मुख्यमंती त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. रायपुर रोड, देहरादून में उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फेडरेशन एवं विद्यालयी शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में माध्याह्न भोजन योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना का शुभारम्भ किया। इस योजना का शुभारम्भ स्कूली बच्चों को दूध पिलाकर किया गया।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस अवसर पर कुमाऊँनी एवं गढ़वाली भाषा की कक्षा 1 से 5 तक की पुस्तकों का लोकार्पण एवं कुमाऊँनी-गढ़वाली-जौनसारी शब्दकोष का विमोचन किया। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कक्षा 6 से कक्षा 08 तक के लिए एनसीईआरटी की ई बुक्स को लॉच किया गया, 5 स्कूलों के लिए के-यान डिवाइस का वितरण एवं संपर्क फाउण्डेशन द्वारा स्कूलों के लिए बनाई गई एडवांस्ड इंग्लिश किट का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में ऑचल व अमूल के मध्य हुए एमओयू का शुभारम्भ किया गया एवं बद्री गाय के घी विक्रय के लिए हिमालयन बास्केट प्रा. लि. तथा चंपावत दुग्ध संघ के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सि...

दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 12 घायल

Image
 क्लेमेंन्टाउन – पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि चौकी आशारोडी से करीब 3 किलोमीटर नीचे दो बसों में भिड़ंत हो गई है। इस सूचना पर थाना क्लेमेंटाउन से पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर पुलिस के पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि उत्तराखंड परिवहन निगम और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में आमने-सामने की टक्कर हुई। बस संख्या UP11T-8477 उ.प परिवहन जो देहरादून से सहारनपुर की तरफ जा रही थी। तथा वाहन संख्या UK08PA-1696 उत्तराखंड परिवहन जो सहारनपुर से देहरादून की तरफ आ रही थी। आशारोडी से करीब 03 किलोमीटर नीचे आमने-सामने की टक्कर में आपस में टक्करा गयी थी, जिसमें कुल 12 लोग घायल हुए थे। उत्तर प्रदेश पुलिस व आने जाने वाले व्यक्तियों  द्वारा पांच घायल व्यक्तियों को बिहारीगढ़ सहारनपुर, उत्तर प्रदेश उपचार के लिए भेजा एवं 07 घायल व्यक्तियों को निजी वाहनों से देहरादून उपचार के लिए भिजवाया गया है।

तेज रफ्तार के कारण कार पलटी दो घायल

Image
 विकासनगर – कुल्हाल चेक पोस्ट से पहले सेल टैक्स बैरियर के पास एक कार टाटा नेक्सन नंबर HP17F-4967 अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई जिसमें चालक व कार में बैठे एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस की जांच में कार चालक द्वारा तेजी से वाहन चलाने तथा नियंत्रण न कर पाने के कारण कार सड़क पर ही पलट जाना पाया गया हैं। घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए। वाहन को चौकी कुलाल पर नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा सड़क से हटाकर सुरक्षा की दृष्टि से चौकी पर ले गये। दोनों घायलों को उनके परिजनों द्वारा उपचार के लिए अपने साथ ले जाया जा चुका हैं। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। दुर्घटना में घायल हुए कार चालक  प्रथम s/० योगेश निवासी पौंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र19 वर्ष, व विशाल s/० सतपाल उम्र 20 वर्ष।

स्मैक के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार

सहसपुर– सहसपुर पुलिस ने एक टीम बनाकर चैकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में क्षत्रिय रेशम उत्पादन अनुसंधान गेट चाण्चक के पास चैकिंग कर रहे थे। तो एक व्यक्ति चाण्चक की ओर से पैदल-पैदल आता दिखाई दिया। जिससे पुलिस के द्वारा रोककर पूछताछ की गयी तो वह सन्तुष्ठ जबाब नहीं दे पाया।    जिसका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली तो उसने अपना नाम इस्तियाक पुत्र फूल हसन निवासी चान्चक, थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष बताया। जिसकी जामा तलाशी ली तो उससे 07.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत 45,000/- रू0 (पैतालीस हजार रू0) हैं। जिसके विरूद् थाना सहसपुर पर 8/21 N.D.P.S Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।