Posts

Showing posts from March 23, 2020

कोरोना वायरस के लक्षण होने पर टोल फ्री नंबर 104 पर जानकारी

देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में अधिकारियों के माध्यम से लगातार अपडेट ली जा रही है। समाज से भी इसमें सुझाव लिए जा रहे हैं। समाज एवं बुद्धिजीवियों से लगातार इसमें सख्ती करने के सुझाव आ रहे हैं। इसके मद्देनजर सरकार ने निर्णय लिया है कि 24 मार्च 2020 को प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। पूर्वाहन 10:00 बजे बाद पूर्ण रूप से लॉक डाउन का पालन करते हुए प्राइवेट वाहनों को भी प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। एटीएम एवं बैंक भी खुले रहेंगे।  आवश्यक सेवाओं को छोड़कर राज्य सरकार के सभी सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। समीक्षा के बाद यही प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने सभी से खुद को अपने परिवार को अपने सगे संबंधियों को सुरक्षित रखने के लिए इस लॉक डाउन का सहयोग करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हजारों लोग अपने देश के अन्य हिस्सों से घर वापस आ रहे हैं। कुछ लोगों को घर भेज दिया गया है और उन पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि अपने आस पड़ोस में बाहर से आने वाले लोगों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण ...

अब प्रातः सात से दस बजे तक ही खुलेगी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत में एक बार फिर जनता से कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने अपने घरों में ही बने रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश में 23 मार्च, 2020 से 31 मार्च, 2020 तक लॉक डाउन किया गया है। परंतु जानकारी मिल रही है कि मार्केट बंद रहने के बावजूद भी कुछ लोग सड़कों पर आ रहे हैं, यह बहुत ही भयावह स्थिति की ओर ले जा सकता है।मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा जीवन तभी सुरक्षित रह सकता है, जब हम सरकार के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। हम लगातार समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टीवी एवं रेडियो के माध्यम से लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं कि इसमें सावधानी ही बचाव है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में अधिकारियों के माध्यम से लगातार अपडेट ली जा रही है। समाज से भी इसमें सुझाव लिए जा रहे हैं। समाज एवं बुद्धिजीवियों से लगातार इसमें सख्ती करने के सुझाव आ रहे हैं। इसके मद्देनजर सरकार ने निर्णय लिया है कि 24 मार्च 2020 को प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक...

लॉक डाउन में फंसे यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद भिजा

Image
 ऋषिकेश–कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने 31मार्च20 तक लॉक डाउन के आदेश किये गये हैं। आज सोमवार को विभिन्न महानगरों से काफी संख्या में महिला व पुरूष पहाड़ी जनपदों को जाने के लिये नटराज चौक व संयुक्त बस अड्डे पर बसों के इन्तजार के लिये एकत्रित मिले। इन्हे एक साथ एकत्रित देख स्थानीय पुलिस व प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकरों के माध्यम से कोरोनो वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय बताते हुये संयुक्त बस अड्डा पंहुचने व एक दूसरे से एक मीटर की दूरी पर खड़े होने के लिये बताया गया, जहां पर इनके रूकने के लिये स्थानीय पुलिस द्वारा टैन्ट की व्यवस्था की गयी थी। हॉस्पिटल प्रशासन व गंगा सेवा समिति की मदद से इनका थर्मल स्क्रीनिंग टैस्ट किया गया व इनके खाने के लिये स्थानीय समाजसेवियों द्वारा भोजन व पानी की व्यवस्था की गयी।  पुलिस प्रशासन द्वारा परिवहन विभाग व रोड़वेज की मदद से रोड़वेज की 06, जीएमओयू की 13 व 21 मैक्स जीप के माध्यम से ऋषिकेश में फंसे 917 यात्रियों चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी व टिहरी के लिये भेजा गया। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया, लाउ...

लाॅकडाउन के दौरान बाहर बिल्कुल न निकलें-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रशासनिक अधिकारियों को लाॅकडाउन को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी आग्रह किया है कि "कोरोना वायरस संक्रमण" के बचाव के लिए राज्य में 31 मार्च 2020 तक लॉकडाउन किया गया है। आपका सुखद स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। आपको अवगत करवा दें कि आवश्यक सेवाएं  उपलब्ध रहेंगी। अतः आप इस अवधि तक अपना-अपना सहयोग दें। कृपया इस अवधि में अपने घर पर ही बनें रहें। कोरोना वायरस हमारे लिए एक नई चुनौति लेकर आया है। इस चुनौति से निपटने लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है।  बिजली, पानी, हेल्थ, सेनिटेशन, परिवहन जैसी आवश्यक सुविधाएं पहले की ही तरह उपलब्ध हैं। खाद्यान्न, तेल सब्जियाँ, फल, पेट्रोल, डीजल आदि रोजमर्रा की जरूरतों की सप्लाई में भी किसी तरह की कमी नहीं है। आगे भी सभी आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित की जाएंगी। हमारे लिए आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।  अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल सरकारी प्रामाणिक सूचनाओं पर विश्वास रखें। कृपया लाॅकडाऊन क...