Posts

Showing posts from June 8, 2021

जन धन खाता खोलकर लोगों से ऑनलाइन जालसाजी करके पैसा को जनधन के माध्यम से खोले गए खातों में ट्रांसफर करता

Image
 देहरादून – प्रीति नवानी निवासी 13/2 स्ट्रीट नंबर 11 राजेंद्र नगर कौलागढ़ रोड देहरादून थाना कैंट पर 7 जनवरी 21 में लिखित सूचना दी कि अज्ञात अभियुक्तत ने  वादिनी व वादनी के जीजा  विरेंद्र प्रसाद कोटनाला से षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी से एसबीआई इंश्योरेंस पॉलिसी म्यूच्चोर होने के नाम पर 18,56,569 रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवाना व पॉलिसी पूर्ण होने पर जमा धनराशि वापस ना कर करने के संबंध में सूचना दी।  जिसकी जांच प्रभारी उप निरीक्षक बिंदाल प्रवीण कुमार सैनी द्वारा की जा रही थी। जिसमें वादिनी द्वारा उपलब्ध कराएं गये मोबाइल नंबर व बैंक खाता की जांच एवं तस्दीक करते हुए  अभियुक्त की तालाश करते हुए 6 जून है।  को अभियुक्त रंजन कुमार यादव पुत्र महेश प्रसाद यादव निवासी वीर क्वारी पोस्ट बॉक्सन्डा थाना सरसा जनपद सारन () बि हार हाल निवास d 85 तृतीय तल तैमूर नगर एक्सटेंशन थाना न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, साउथ दिल्ली को जामिया नगर, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रंजन कुमार यादव बैंक में खाता खुलवाने का काम करता है तथा बैंक ऑफ बड़ौदा का एजेंट के रूप में बैंक में जनध...

कांग्रेस का पेट्रोल-डीजल की बढी हुई कीमतों पर पेट्रोल पम्पों पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन करेंगे

Image
देहरादून –कांग्रेस पार्टी द्वारा पेट्रोल-डीजल की लगातार बढती कीमतों एवं बढती मंहगाई के विरोध में 11 जून को देशभर के पेट्रोल पम्पों पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर पेट्रोल-डीजल की बढी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की जायेगी।उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि पूरा देश कोरोना महामारी के दूसरे दौर से लड रहा है। व्यापारियों के व्यापार चैपट हो चुके हैं। मजदूरों का रोजगार छिन चुका है परन्तु भाजपा सरकार द्वारा पिछले पांच महीनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगभग 25-25 रूपये की वृद्धि कर तेल की कीमतों को 100 रूपये के पार कर दिया है। आम जरूरत की चीजों के दाम दुगने हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संवेदनहीन हो चुकी है तथा भाजपा के राज में गरीब आदमी का जीना दूभर हो चुका है आज उसे इस महामारी काल में दोहरे मोर्चे पर लडना पड़ रहा है।सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि  उत्तराखण्ड प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की लगातार बढती कीमतों एवं बढती मंहगाई के विरोध में आनेे वाले शुुुक्रवार 11 जून प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिह के आह्रवान पर उत्तराख...