कोविड संक्रमण से प्रभावित मधुमेह के रोगी अपने स्वास्थ्य के प्रति रहै् संवेदनशील
ऋषिकेश –कोविड 19 महामारी स्वस्थ लोगों की तुलना में कम प्रतिरक्षा के कारण मधुमेह के रोगियों को अधिक गंभीररूप से प्रभावित करती है। ऐसे में यह जरूरी है कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित रहे मधुमेह से ग्रसित रोगी अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा संवेदनशील रहें और सतर्कता बरतें। एम्स ऋषिकेश के विशेषज्ञों ने इस बाबत आवश्यक सलाह जारी कर मधुमेह के खतरे के प्रति विशेष सतर्क रहने को कहा है। नोवेल कोरोना वायरस रोग (कोविड -19) एक वैश्विक महामारी के रूप में उभरा है। हालांकि इससे होने वाली समग्र मृत्यु दर कम है, बावजूद इसके कोरोना वायरस के दुष्प्रभावों के मद्देनजर मधुमेह मेलिटस एक विशिष्ट सह-रुग्णता के तौर पर सामने आया है, जिससे कोविड -19 रोगियों में मृत्यु दर बढ़ रही है। ऐसे में पोस्ट कोविड की समस्या को देखते हुए यह जरूरी है कि पूर्व में कोरोना संक्रमित हो चुके लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और समय-समय पर डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही स्वास्थ्य के प्रति सावधानियां बरतें। एम्स ऋषिकेश के विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड -19 महामारी ने पूरी दुनिया में लोगों के मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य पर प्...