Posts

Showing posts from August 7, 2023

बरसाती नाले की चपेट में आया ब्लू हेवन किचन का कर्मचारी

Image
ऋषिकेश – कल  रात अतिवृष्टि से शिवपुरी में बरसाती नाले के उफान पर आने से चपेट में आये एक युवक के लापता होने की घटना पर एस डी आर एफ टीम ने रात में गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया गया की युवक ब्लू हेवन किचन में काम कर रहा था, इसी दौरान बरसाती नाले के उफान में आने पर गदेरे में बह गया।  मंगलवार को सुबह फिर से  SI सचिन रावत टीम के साथ घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर सर्च करते हुए युवक  30 वर्षीय गौतम पुत्र बलबीर सिंह निवासी- ग्राम बदल, शिवपुरी, नरेंद्रनगरका शव बरामद कर लिया गया जिसे आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।   

पंखे पर लटकी लड़की की पुलिस ने बचाई जान

Image
देहरादून – डायल 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक लड़की ने स्वंय को सालावाला स्थित अपने कमरे में बंद करके रखा है तथा पंखे पर लटकी दिखाई दे रही है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी हाथीबड़कला व चीता 41 के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तो लड़की ने ख़ुद को दरवाजे की कुंडी लगाकर बंद किया हुआ था। खिड़की से देखने पर लडकी पंखे पर लटकी हुई दिखी इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर लड़की को पंखे से रस्सी काटकर नीचे उतारा गया। उस समय तक लडकी की सांसे चल रही थी इस पर  त्वरित कार्यवाही करते हुए लड़की को चीता कर्मचारियों की मदद से घर से लिंक रोड पर उठा कर अपने प्राइवेट वाहन से मेन रोड तक लाया गया तथा पूर्व में 108 एंबुलेंस को सूचित करने पर दिलाराम चौक के पास 108 एंबुलेंस पहुंची तो  तुरंत उपचार को घायल लड़की को एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया तथा परिजनों के साथ दून मेडिकल कॉलेज लाया गया । जहां पर लड़की वर्तमान में उपचाराधीन है लडकी की माता से पूछा तो उन्होंने  बताया कि घर की छोटी-छोटी बातों से मैंने उसे डांट दिया था उसी के कारण नाराज होकर उसने कमरे में जाकर ये सब किया और को...

नरेंद्र नगर के पास डम्पर खाई में गिरा चालक घायल

Image
 टिहरी -थाना नरेंद्र नगर ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि नरेंद्र नगर में एक डम्पर UA 07CC 1331 खाई में गिर गया है।और रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम कि आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ उप निरीक्षक सचिन रावत घटनास्थल के लिए रवाना हुए । एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर  कार्यवाही करते हुऐ लगभग 200 मीटर नीचे खाई में रोप के माध्यम से उतरकर उस डम्पर तक पहुँच बनायी गयी। वाहन में  40 वर्षीय मेहरबान सिंह रावत पुत्र अवतार सिंह निवासी पौड़ी गढ़वाल चालक ही सवार था। जो घायल अवस्था में था।  एस डी आर एफ घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुये मुख्य मार्ग तक लाया गया । ततपश्चात एम्बुलेंस से उपचार को अस्पताल भिजवाया गया।एस डी आर एफ टीम को घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की ये व्यक्ति नरेंद्र नगर डंपिंग जोन में मिट्टी पलटने गया था व अचानक वाहन ज्यादा पीछे चले जाने के कारण खाई में गिर गया।