Posts

Showing posts from September 12, 2022

मालदेवता में नदी के बीच फंसे युवकों को एस डी आर एफ ने बची जान

Image
 देहरादून – कल सोमवार रात्रिकालीन सिटी कंट्रोल रूम ने एस डी आर एफ को सूचित किया की केसरवाला, मालदेवता पुलिस चौकी क्षेत्र में पांच युवक नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच बने टापू में फंस गए है। घटना की जानकारी मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम त्वरित कार्यवाही को मोके पर पहुँची। घटनास्थल पर 05 युवक जो कि पिकनिक मनाने आये हुए थे, नदी के किनारे बैठे हुए थे। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वे सब वही पर फंस गए, नदी को स्वयं पार करना भी उनके लिए संभव नही था। रेस्क्यू टीम द्वारा आरक्षी सुशील कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया। सर्वप्रथम एक रोप को नदी के इस छोर से उस छोर पर बांधा गया तथा लाइफ जैकेट को युवकों तक पहुँचाया गया।  एस डी आर एफ टीम की कड़ी मशक्कत के बाद पांचों युवकों को सकुशल किनारे निकाल लिया गया। युवकों में गौतम कुमार पुत्र रामकिशन, उम्र- 37 वर्ष, निवासी- ईश्वर विहार, रायपुर, देहरादून। कोशिन्द्र पुत्र बलजीत सिंह, 23 वर्ष, हाल निवासी- मंदाकिनी विहार, रायपुर। प्रवीण सिंह पुत्र सोमपाल, 28 वर्ष, निकट रायपुर थाना काली मंदिर, देहरादून। सोकिम कुमार पुत्र सोमपाल, 30 वर्ष...

पीड़िता का नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाकर सोशल साइड में डालने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल

Image
    देहरादून – सेलाकुई थाने में कल रविवार को पीड़िता ने तहरीर दी कि संतो विश्वास नाम के लडके ने पीड़िता की नहाते समय न्यूड वीडियो बना कर वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रचारित करने की धमकी देकर वादिनी पर दबाव बनाकर जोर जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने व शारीरिक सम्बन्ध बनाते समय चोरी छिपे अश्लील वीडियो बनाकर वादिनी को ब्लैकमेल कर  वीडियो को डिलीट करने के लिये पीडिता से 70,000/- रुपये लेने और अभियुक्त की जरूरतो को पूर्ण न करने पर वादनी के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने  पर थाना सेलाकुई पर  अभियुक्त संतो विश्वास के विरुद्द सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया,गठित टीम ने आज सोमवार को अभियोग में वांछित अभियुक्त संतो विश्वास निवासी कालोनी सुभाष पुल्ली बटाला थाना व जिला हावडा पश्चिम बंगाल हाल- डी ब्लॉक गेट नंबर 5 स्वरूप विहार एक्सटेंशन कादिरपुर नार्थ वेस्ट दिल्ली उम्र 26 वर्ष  को राजारोड से गिरफ्तार किया।

कोटद्वार में तीन दिन से लापता तीन किशोर की मिली लाश

Image
कोटद्वार – तीन दिन पहले कोटद्वार थाने ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया कि दुगड्डा पेट्रोल पंप क्षेत्र में 03 युवक एक स्कूटी पर सवार होकर घूमने निकले थे, जिनके बाद से न तो उनसे कोई संपर्क हो पाया है और न ही उनकी कोई सूचना मिल पाई है। आसपास के क्षेत्रों में पता करने पर मालूम हुआ कि तीनों युवकों को झूला पूल स्टेडियम के पास नदी के किनारे देखा गया था। जिस पर उनके नदी में डूबने की संभावना पर उनकी सर्चिंग के लिए एस डी आर एफटीम की सहायता मांगी गई। सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर एस डी आर एफ टीम द्वारा नदी किनारे संभावित स्थानों पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था। प्रातः एस डी आर एफ टीम द्वारा पांचवे मील के पास नदी  से 03 किशोरों के शवों को बरामद किया,जो पूर्व से लापता थे। एस डी आर एफ टीम द्वारा तीनों शवों को रोप की सहायता से लगभग 200 मीटर नदी से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। आर्यन पुत्र वीरेंद्र सिंह उम्र 16 वर्ष, निवासी- गोविंद नगर कोटद्वार। दीपक पुत्र कृष्ण कुमार उम्र 13 वर्ष, बीहड़ बिजनो...