बाल विनीता अनाथालय से स्कूल के लिए निकली बालिका हुई गुम
देहरादून - थाना कोतवाली क्षेत्र से दिनांक 21.08.17 को बाल बनिता अनाथालय तिलक रोड से एक नाबालिग बालिका कु0 भारती पुत्री अज्ञात निवासी मेरठ हाल पता बाल बनिता आश्रम उम्र 14 वर्ष जो आश्रम से नारी शिल्प स्कूल टैगोर विला के लिये सुबह 7.15 बजे निकली थी परंतु स्कूल नहीं पहुँची आस पास से जानकारी की गयी तो अन्तिम बार इस बालिका को गोविन्द गढ़ की तरफ स्कूल के बच्चो द्वारा जाते हुये देखा गया यह बालिका गले में संक्रमण की बीमारी से ग्रषित है जिसका इलाज महंत अस्पताल से आश्रम द्वारा कराया जा रहा है यह बालिका स्कूल की ड्रैस सलवार कमीज व् स्कूल बैग पीठ पर पहने है जिसमे कुछ कपड़े रखे है और गले पर उपचार हेतु लगाया पट्टा पहने है ,सम्भावना जतायी जा रही है कि यह बालिका ट्रैन से delhi की तरफ भी जा सकती है उक्त बालिका के बारे में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो निम्न नम्बरो 9411112809,9411112759 पर तत्काल सूचना दें शायद आपकी जागरुकता ही इस गुमशुदा बच्चे को उसके परिजनों से मिला दे।
Comments
Post a Comment