सात लाख रुपए की आठ स्कूटी व मोटर साईकिल सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून –सुशील सिंह रावत निवासी नत्थनपुर देहरादून ने कोतवाली नगर में एक लिखित तहरीर दी कि उसकी मोटरसाइकिल पल्सर पीएनबी बैंक एस्लेहाल पार्किंग से किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 251/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना अ0उ0नि0 संजय मेहरोत्रा के सुपुर्द की गयी। वादी सादिक हुसैन निवासी सिंगल मंडी लक्खीबाग ने चौकी लक्खीबाग में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि 29/30 जून 23 को किसी अज्ञात चोर ने उनकी स्कूटी उनके घर के पास से चोरी कर ली है, जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 259/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 मोहन नेगी के सुपुर्द की गयी। 04 जुलाई 23 को नीलम अवस्थी निवासी आवसीय परिसर दून अस्पताल देहरादून ने थाना पर लिखित प्रार्थना पत्र दी की किसी अज्ञात चोरों ने उसकी स्कूटी दून अस्पताल की पार्किंग से चोरी कर ली है जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 260/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 आशीष रावत के सुपुर्द की गयी । केस नम्बर चार सन्नी सिंह निवासी खुडबुडा ने थाना कोतवाली पर एक प्रा0 पत्र दी की 04 जुलाई को उनकी स्कूटी एक्टिवा ...