Posts

Showing posts from June 14, 2017

एनएच 74 घोटाले की जांच करने के लिए सीबीआई ने अपनी सहमति दी -मुख्यमंत्री

Image
एनएच 74 घोटाले की जांच करने के लिए सीबीआई ने अपनी सहमति दे दी है। बुधवार को विधानसभा भवन में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में औपचारिक नोटिफिकेशन होते ही सीबीआई अपनी जांच प्रारम्भ कर देगी। राज्य सरकार की करप्शन पर जीरो टोलरेंस की नीति है। एनएच 74 घोटाले पर वर्तमान में राज्य सरकार की एजेंसियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बहुत सी जगहों पर छापेमारी की गई है। अनेक अधिकारियों को निलम्बित किया गया है। घोटाले में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा

विदेशों में संस्कृत की डिमाण्ड बढ़ी है मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  शांति कुंज हरिद्वार में आयोजित भारतीय शिक्षक मण्डल के प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय जीवन मूल्यों को समाहित होना चाहिए। इसके लिए भारतीय शिक्षक मण्डल के साथ चिंतन एवं विचारों का आदान-प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्पेन एवं पोलेण्ड जैसे देशों में संस्कृत की डिमाण्ड बढ़ी है। संस्कृत भाषा में ज्ञान, संस्कार एवं सद्विचार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति तथा सभ्यता को आगे बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयास करने होगे। नई पीढ़ी का रूझान भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की ओर ले जाना होगा, इसके लिए भारतीय शिक्षक मण्डल का महत्वपूर्ण योगदान होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें भारतीय परम्पराओं को आगे बढ़ाना होगा। कहा कि भारतीय शिक्षक मण्डल एवं अन्य समाजिक संस्थाओं के प्रयासों से एक स्वाभिमानी भारत बनेगा, जिनमें अपने पूर्वजों एवं परम्पराओं के प्रति एक विश्वास खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि शोध के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने होंगे। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ.प्रणव पाण्ड्या न...

मुख्यमंत्री ने वाहनों में डस्टबिन रखे जाने की योजना का शुभारम्भ किया

Image
उत्तराखण्ड में वाहनों में डस्टबिन की  व्यवस्था अनिवार्य की जाएगी।  विधानसभा भवन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व पर्यावरण मंत्री डाॅ.हरक सिंह रावत ने वाहनों में डस्टबिन रखे जाने की योजना का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने योजना का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सड़कों पर कूड़ा, कचरा फैलने पर रोक लगेगी। स्वच्छता को लेकर समाज में विशेष रूप से युवा पीढ़ी में जागरूकता बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता के आह्वान पर युवा वर्ग बड़ी संख्या में आगे आया है।  इस अवसर पर  संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ,परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और विधायकगण मौजूद रहे

केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल के कार्यालय में शिष्टाचार भेंट

Image
उत्तराखण्ड विधान सभा सत्र के दौरान विधान सभा में पहुॅंची केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास मंत्री उमा भारती ने विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल  के कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उमा भारती ने  प्रेम चन्द अग्रवाल को विधान सभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अपनी शुभकामनाएं दी। विधान सभा अध्यक्ष के कार्यालय में हुई भेंट वार्ता के दौरान केन्द्रीय मंत्री उमा भारती से विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल ने ऋषिकेश के गंगा तट को नमामि गंगा योजना के अंतर्गत सम्मिलित करने की बात कही, साथ ही उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेक ऐसे स्थान हैं जहाॅं वर्षा काल में गंगा तट के किनारे जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।  अग्रवाल ने केन्द्रीय मंत्री उमा भारती से कहा है कि इन तमाम क्षेत्रों को भी नमामि गंगा योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया जाए, ताकि गंगा की स्वच्छता बनी रहे। इस भेंटवार्ता के दौरान विधान सभा अध्यक्ष के कार्यालय में उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, हरिद्वार ग्रामीण के विधायक यतीश्वरानंद, लक्सर के विधायक संजय गुप्ता आदि...

pixdun: आयुष की सफलता में शिक्षकों का मागदर्षन सराहनीय : अ...

pixdun: आयुष की सफलता में शिक्षकों का मागदर्षन सराहनीय : अ... : विद्यामंदिर क्लासेस देहरादून के छात्र आयुष कौशल के जेईई मेन परीक्षा में दून में टॉप करने पर संस्थान के शिक्षकों और छात्रों में खुशी का मा...

आयुष की सफलता में शिक्षकों का मागदर्षन सराहनीय : अवनीत

Image
विद्यामंदिर क्लासेस देहरादून के छात्र आयुष कौशल के जेईई मेन परीक्षा में दून में टॉप करने पर संस्थान के शिक्षकों और छात्रों में खुशी का माहौल है। पहले वर्ष में ही देहरादून के इस प्रकार के परिणाम से उत्साहित संस्थान के रीजनल हैड अवनीत गुप्ता ने कहा कि यह छात्रों के प्रोत्साहन का ही प्रतिफल है। आयुष की सफलता के लिए उन्होंने विद्या मंदिर क्लासेस के प्रबंधन और शिक्षकों की कड़ी मेहनत व मागदर्शन को सराहनीय बताया। विद्या मंदिर क्लासेस के रिजनल हैड अवनीत गुप्ता ने बताया है कि संस्थान के होनहार व लगनशील छात्र आयुष कौशल ने जेईई मेन परीक्षा में ऑल इंडिया में 249 वीं रैंक हासिल कर उत्तराखंड में अव्वल रहे हैं। आयुष ने इस उपलब्धि के साथ बिट्स पिलानी व केवीपीवाई परीक्षाओं सहित एआरआर में भी 488 वीं रैंक हासिल की है। अब वह आईआईटी ज्वाइन करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य समाज के पिछड़े और गरीब छात्रों को भी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करना है। उन्होंने छात्रों और उनके अभिभावकों से अनुरोध किया कि शिक्षा प्राप्ति को लेकर वे किसी प्रकार के छलावे में न आकर सही विकल्प और सही शि...

pixdun: उमा भारती ने विधानसभा में नमामि गंगे प्रोजेक्ट व ...

pixdun: उमा भारती ने विधानसभा में नमामि गंगे प्रोजेक्ट व ... : मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने विधानसभा में नमामि गंगे प्रोजेक्ट, पंचेश्वर बांध एवं भूजल पुनर...

उमा भारती ने विधानसभा में नमामि गंगे प्रोजेक्ट व पंचेश्वर बांध एवं भूजल पुनरुद्धार के सबंध में बैठक ली

Image
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने विधानसभा में नमामि गंगे प्रोजेक्ट, पंचेश्वर बांध एवं भूजल पुनरुद्धार के सबंध में बैठक ली। बैठक में नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा के अंतर्गत बताया गया कि नये नियमों के अंतर्गत नमामि गंगे की एग्जिक्यूटिव एजेंसी ही शुरू के 05 वर्षाें में मेंटेनेंस का का कार्य करेगी, जिसे अगले 10 बर्षाें तक बढ़ाया जा सकेगा। केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट में तेजी लाने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रदेश एवं जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया जाए, जो इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर सके। इस पर मुख्यमंत्री  रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य गंगा प्राधिकरण एवं जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा कमेटी की स्थापना शीघ्र की जाए। उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता सभी संबंधित विभागों द्वारा मिलजुल कर कार्य करने पर ही संभव हो पाएगी। यह हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी गंगा को स्वच्छ रखें। मुख्यमंत्री ने स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ग्रुप ...