टोंस नदी में गिरा सेबों से भरा ट्रक, चालक की तलाश
देहरादून – शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे कालसी थाना क्षेत्रान्तर्गत कोटि इछाड़ी मार्ग पर सेबों से लदा हुआ एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर टोंस नदी में जा गिरा।स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर खोजबीन शुरू की गयी। ट्रक में मिले कागजातों के आधार पर पता चला है कि जोगिंदर सिंह पुत्र आत्माराम निवासी शिमला ट्रक चला रहा था। ट्रक में मात्र चालक था या फिर कोई और भी साथ था ,इस बात पर संशय बना हुआ है। देर रात तक थाना पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी रखा परन्तु लापता का कोई सुराग नही मिल पाया। एस डी आर एफ बचाव दल आज प्रातःकाल ही गहन सर्च एवम रेस्क्यू आपरेशन की मांग की गई। त्वरित प्रतिवादन हेतु ऋषिकेश ढालवाला से डीप डाइविंग टीम को रवाना किया गया है । टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास गहन सर्च एवं रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है।