Posts

Showing posts from May 26, 2020

कार अनियंत्रित होकर बूथ से टकराई एम्स के तीन डॉक्टर घायल

Image
 ऋषिकेश –कार के अनियंत्रित होकर पुलिस बूथ से टकराने व घायल हुए व्यक्तियों को ऋषिकेश पुलिस द्वारा तत्काल कराया गया एम्स अस्पताल में भर्ती गया यह घटना कल रात्रि करीब 2:00 बजे की हैं।एम्स अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा पुलिस चौकी इंचार्ज एम्स को सूचना दी गई कि एम्स अस्पताल के गेट नंबर 1 के आगे बने पुलिस बूथ को एक गाड़ी द्वारा टक्कर मार दी गई हैं। गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति घायल हुए हैं।चौकी इंचार्ज एम्स ने  तत्कल उच्चाधिकारी को इस कार दुर्घटना की सूचना दी। व पुलिस कर्मचारी और चीता 3 पर नियुक्त कर्मचारी की सहायता से घायलों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।जानकारी करने पर पता चला की ये लोग आम बाग आईडीपीएल ऋषिकेश से एम्स की ओर आ रहे थे। कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिस बूथ से टकरा गई। इस कार में एम्स अस्पताल के डॉक्टर सवार थे। जिनका विवरण निम्नवतः है।अनमोल उम्र 29 वर्ष पुत्र चंद्रजोत (जे.आर.- स्टेमेटोलोजी) निवासी गायत्री अपार्टमेंट आम बाग कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश,पुलकित अरोड़ा उम्र 24वर्ष पुत्र श्री मुकेश अरोड़ा (जे.आर.- नेफ्रोलोजी) ...

ए.सी में खराबी के कारण धू -धू कर जल उठी कार

Image
 ऋषिकेश –एक आई-10 गाड़ी के ए.सी में खराबी के कारण अचानक लगी आग को ऋषिकेश पुलिस व फायर  ब्रिगेड के द्वारा तत्काल बुझाया गया। घटना आज दिन मंगलवार कोयल ग्रांट निकट सब्जी मंडी चेक पोस्ट पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को सूचना प्राप्त हुई की डिग्री कॉलेज गेट के पास एक गाड़ी में अचानक ब्लास्ट हुआ एवं उसमें आग लग गई है। जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित कर  घटना स्थल पर पहुंचे।घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर देखा कि वाहन संख्या यूके07-एसी- 9194 आई-10 गाड़ी मैं आग लगी है। उसके मालिक विनय भटनागर से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि उस गाड़ी का एसी कुछ समय से खराब चल रहा था, और अभी डिग्री कॉलेज के सामने आते हुए अचानक ब्लास्ट हुआ व गाड़ी में आग लग गई।मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों एवं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी द्वारा तत्काल आग को बुझाया गया कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री का ऐलान मिलेंगा ईनाम कोरोना वारियर्स के अस्पताल को

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घोषणा की है कि जिस कोविड अस्पताल में कोरोना वारियर्स स्वयं को संक्रमण से बचाते हुए कोविड-19 से संक्रमित लोगों का ईलाज कर रहे हैं, उस अस्पताल को 50 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वैसे तो सभी अस्पतालों में कोरोना वारियर्स को मानकों के अनुरूप संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। फिर भी अस्पताल अपने यहां कार्यरत चिकित्साकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और प्रेरित होंगे। इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में डटे हमारे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का भी मनोबल बढ़ेगा। राज्य सरकार अपने हर कोरोना वारियर्स के साथ है।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा है कि कोविड अस्पतालों में हर तरह की सावधानी रखी जाए। चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी हमारे फ्रंटलाईन कोरोना वारियर्स हैं। इनकी संक्रमण से सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता से लिया जाए। हमारे चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी, कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों का ईलाज तभी कर सकते हैं जब वे स्वयं सुरक्षित रहें। हमारे कोरोना वारियर्स स...