Posts

Showing posts from August 2, 2020

कोविड मरीज की मौत ,17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित एक कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 3 स्थानीय लोग भी शामिल हैं।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि लंढौर रुड़की,हरिद्वार निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति बीते माह 22 जुलाई को एम्स ऋषिकेश में इलाज के लिए भर्ती हुए थे। इनका पूर्व में सेरेबेल्लार ब्लीड का इलाज देहरादून के एक अस्पताल में चल रहा था।वहां से इस पेशेंट को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। पेशेंट को पूर्व में हाईपरटेंशन की शिकायत थी, कोविड संक्रमित इस मरीज की बीती रात सेप्टिक शॉक और कोविड निमोनिया के चलते इलाज के दौरान मृत्यु हो गई इसके अलावा 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टिहरी विस्थापित क्षेत्र गली नंबर 4 आम बाग निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति के पिछले 2 सैंपल निगेटिव आए थे। मगर बीते शुक्रवार को लिया गया उनका सैंपल कोविड- पॉजिटिव पाया गया। गौरतलब है कि इससे पूर्व उनकी पत्नी भी कोविड संक्रमित पाई गई हैं जिनका एम्स में इलाज चल रहा है। इसी तरह नेहरू मार्ग, आशुतोष नगर ऋषिकेश निवासी  44 वर्षी...

केदारनाथ धाम में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मनाया अन्नकूट उत्सव

Image
केदारनाथ– केदारनाथ धाम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार अन्नकूट उत्सव का परंपरागत रूप से आयोजन किया जाएगा।इसके लिए देवस्थानम बोर्ड द्वारा तैयारियां पूरी की गयी है।प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन की पूर्व संध्या  पर अन्नकूट पर्व मनाया जाता है। भगवान केदारनाथ जी को नये अनाज का भोग लगाया जाता है। नये चावलो को पकाकर भगवान केदारनाथ जी को चढाया जाता है। तथा पके चावलों से स्वयंभू शिवलिंग को ढक दिया जाता है। प्रात:काल चावलों को मंदाकिनी नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है। मान्यता है कि भगवान शिव सभी खाद्य पदार्थों से जहर को समाप्त कर देते है इस पर्व को भतूज कहा जाता है। इस अवसर पर देर रात्रि 3 बजे प्रात: मंदिर खुलेगा। 3 बजे प्रात: से चार बजे तक मंदिर में विशेष दर्शन होंगे। इस बार  स्थानीय पंचगाई हक हकूकधारियों की ओर से आर सी तिवारी,राकेश तिवारी, अशोक शुक्ला, ललित शुक्ला, धर्मेंद्र तिवारी द्वारा भगवान केदारनाथ को नया अनाज का भोग लगाया जायेगा।  केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर...