सर्जिकल स्टोर मालिक दस हजार ₹ में ऑक्सी फ्लोमीटर को बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
देहरादून –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार वर्तमान में कोविड महामारी में हो रही उपकरणों की कालाबाजारी की रोकथाम को जनपद स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम द्वारा आज शनिवार को नारायण बिहार से रामा सर्जिकल के मालिक को आक्सी-फ्लोमीटर को अधिक मूल्य 10000 रूपये में बेचकर कालाबाजारी करते हुए आकाश सरना पुत्र स्व0 राम सरना नि0 10 गुरू रोड़ पटेलनगर, हाल मालिक रामा सर्जिकल स्टोर, ग्रोवर काम्पलैक्स, सहारनपुर रोड़ देहरादून। उम्र- 40 वर्ष को आक्सी फ्लोमीटर के साथ नारायण बिहार पटेलनगर से समय 15:20 बजे गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर में धारा 420, 269, 270 भादवि व 53 एन0डी0एम0 एक्ट व 3 महामारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।