Posts

Showing posts from May 8, 2021

सर्जिकल स्टोर मालिक दस हजार ₹ में ऑक्सी फ्लोमीटर को बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

Image
 देहरादून –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार वर्तमान में कोविड महामारी में हो रही उपकरणों की कालाबाजारी की रोकथाम को जनपद स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम द्वारा आज शनिवार को नारायण बिहार से रामा सर्जिकल के मालिक को आक्सी-फ्लोमीटर को अधिक मूल्य 10000 रूपये में बेचकर कालाबाजारी करते हुए आकाश सरना पुत्र स्व0 राम सरना नि0 10 गुरू रोड़ पटेलनगर, हाल मालिक रामा सर्जिकल स्टोर, ग्रोवर काम्पलैक्स, सहारनपुर रोड़ देहरादून। उम्र- 40 वर्ष को आक्सी फ्लोमीटर के साथ नारायण बिहार  पटेलनगर से समय 15:20 बजे गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर में धारा 420, 269, 270 भादवि व 53 एन0डी0एम0 एक्ट व 3 महामारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। 

उत्तराखंड में 18+ की आयु के लोगों के लिये वैक्सीन आते ही वैक्सीनैशन हो

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने  निर्देश दिये हैं कि कोविड वैक्सीनैशन को और तेजी से करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उत्तराखंड में 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के लोगों के लिये कोविड वैक्सीन आते ही इनके वैक्सीनैशन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। इसके लिये पहली खेप आज उत्तराखंड पहुँच जाएगी। सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और वैक्सीनैशन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हमें कोविड डेथ को रोकने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा। कोविड संक्रमित तुरंत जरूरी दवाइयां लें, इसके लिये हमें मेडिकल किट उपलब्ध कराने के लिए विकेंद्रीकृत व्यवस्था की ओर जाना होगा। मुख्यमंत्री ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभिन्न समारोहों और आयोजनों में निर्धारित सीमा से अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने पर सख्त एक्शन लिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट जोन पर विशेष फ़ोकस किया जाए ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सेना के रिटायर्ड कर्मियों की भी मदद कोरोना के ख़िला

विश्व रैडक्रास दिवस पर लोगों को दी होम्योपैथिक दवाई

Image
 देहरादून – भारतीय रैडक्रास सोसायटी शाखा उत्तराखंड की जनपद देहरादून की तरफ से आप सभी को विश्व रैडक्रास दिवस की  बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। जिस प्रकार से हर आपदा के लिए  रैडक्रास अपने कर्तव्यों का निर्वहन वर्षों से निस्वार्थ भाव से करते हुए अपनी अलग पहचान बनाये हुए हैं। वहीं कोरोनावायरस महामारी के चलते हुए विगत वर्ष से मानवता के लिए उक्त महामारी के संघर्ष में अपने प्राणों की परवाह किए बिना संघर्षरत है उसके लिए भारतीय रैडक्रास सोसायटी देहरादून आपका आभार व्यक्त करते हुए आपको विश्व रैडक्रास दिवस पर बधाई अर्पित करता है।आप सभी से अनुरोध है कि कोरोनावायरस महामारी के विकराल रूप से स्वमं को सुरक्षित रखने के साथ ही विश्व रैडक्रास दिवस मानवता को समर्पित के रूप में सेवा भाव से मनाकर  राज्यपाल उत्तराखंड  व जिलाधिकारी,अध्यक्ष जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून के कोरोनावायरस महामारी के विरुद्ध इस महाअभियान को आगे बड़ते हुए आज मसूरी के कई गांव में लोगो को दवाइयां दी गई जैसे की मसूरी रोड , गज्जी गांव, मसूरी झील, कुल्लू खेत,कुठाल गेट आदि जगह पर इस महामारी के बचाव हेतु होम्योपैथिक दवाई जो यूमिनीटी पावर बढ