प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धाजंलि दी
पौड़ी-प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री, दुग्ध, प्रोटोकाॅल, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में आज जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए वीर सैनिक के पैतृक गांव उड़ियारी पहुंचे। जहां उन्होंने 16-गढ़वाल राइफल के शहीद हुये सुबेदार स्वतंत्र सिंह के पार्थिव शरीर को श्रद्धाजंलि अर्पित की। सुबेदार स्वतंत्र सिंह जम्मू-कश्मीर के पूंज इलाके में नियंत्रण रेखा पर देश की रक्षा करते समय शहीद हो गये थे। मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शहीद वीर सैनिक की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने इस दुःख की घड़ी में शौकाकुल परिवार को सांत्वाना देते हुए शक्ति प्रदान करने की भी कामना की। वीर शहीद के अंतिम दर्शन/यात्रा के दौरान उपस्थित जन सैलाब ने नम आंखों के साथ शहीद को भावभिनी विदाई दी। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम यात्रा के दौरान वीर शहीद सुबेदार स्वतंत्र सिंह अमर रहे के नारे लगाये गये। इस मौके पर विधायक यमकेश्वर ऋतु खण्डूड़ी भूषण, बहुउद्देशीय सहकारी समिति अध्यक्ष/ जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, डीसीब...