Posts

Showing posts from August 17, 2018

पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की अंतिम यात्रा

Image
नई दिल्ली-  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए।   उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।विधानसभा अध्यक्ष ने दिल्ली स्थित भाजपा के पार्टी मुख्यालय में  अटल जी को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।  विधानसभा अध्यक्ष बृहस्पतिवार को सुबह से ही एम्स दिल्ली में पहुँचकर लगातार अटल जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे थे ।शाम को एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर अटल जी के निधन की जानकारी मिलने के बाद अग्रवाल ने अटल जी के कृष्णा मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं अपने आपको धन्य मानता हूँ कि अंतिम क्षणों में ऐसे दिव्य पुरुष के अंतिम दर्शन करने का मौक़ा मिला। उन्होने कहा...

विश्व हिंदू परिषद ने अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि दी

Image
देहरादून अंबेडकर पार्क  में विश्व हिन्दू परिषद , बजरंग दल द्वारा शोक सभा  का आयोजन किया जिसमें  अटल बिहारी वाजपेई  सभा मे सहभागी बन शोक व्यक्त किया विश्व हिंदू परिषद  पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न विश्व के गौरवपूर्ण राजनीतिक जीवन में विश्व का मार्गदर्शन करने वाले कालजई शून्य से शिखर पर राजनीतिक यात्रा की और अंत में 16 अगस्त सायंकाल 5:05 पर शून्य में विलीन हो गए अटल बिहारी वाजपेई बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक से पूर्णकालिक प्रचारक के रुप में अपने संपूर्ण जीवन को राष्ट्र के लिए समर्पित किया पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल जी केवल राजनीतिक ही नहीं अपितु वह एक राष्ट्रकवि महान लेखक एवं कानून के भी प्रबलतम जानकार रहे राजनीति के 7 वर्षों के कार्यकाल में अनेक उतार-चढ़ाव को देखते हुए वह राजनीति की फिसलन भरी राहों में भी निर्विवादित सर्वस्वीकार्य व्यक्तित्व थे संपूर्ण विश्व में एक सच्चे राजनैतिक दर्शक दर्शनशास्त्री को एवं विश्व मार्गदर्शक एवं पथ प्रदर्शक को प्रकृति ने हमसे छीन लिया उनका निधन विश्व के लिए अपूरणीय क्षति जिसको कई शत...

नीलम बौठियाल को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा

Image
देहरादून-राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा दिवंगत राज्यसभा सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की बहन जो कि आर0ए0एफ-3 रेंज कार्यालय देहरादून में 2 आई0सी (द्वितिय कमान अधिकारी) नीलम बौठियाल  पिछले 32 वर्षो से सी0आर0पी0एफ0 में तैनात है व देश विदेश में सी0आर0पी0एफ0 का परचम लहराया चुकी है मुख्यतः 1986 में विश्व की प्रथम शस्त्र महिला बटालियन में सीधी भर्ती में सब इन्सपैक्टर (उप निरिक्षक) का कार्यभार संभाला उसके बाद इन्होने 1987 के मेरठ दंगो में अहम भूमिका निभाई, 1988 में श्रीलंका में भारतीय शान्ति सेना, 1989 से दिसम्बर 2000 तक एसपीजी प्रधानमंत्री सुरक्षा दल में कई प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा में तैनात रही है, 135 बटालियन 2003 से 2009 तक अशांन्त क्षेत्र जम्मू कश्मीर में एवं पूर्वोत्तर के अशान्त क्षेत्रों में कार्य किया, 2013 में डिप्टी कांउटिजेन्ट के रुप में यूएन नेशन (अफ्रीका) में भारत का प्रतिनिधित्व किया व वर्तमान मेंआर0ए0एफ-3 रेंज कार्यालय देहरादून में तैनात है।नीलम बौठियाल को उनको उनके देश व विदेश में किए उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है।नीलम बौठियाल मूल रुप से यह गहड़...