Posts

Showing posts from September 8, 2020

ओएलएक्स के द्वारा ठगी करने वाले चार ठग गिरफ्तार

Image
 देहरादून– नेहरू कालोनी थाने में शिकायतकर्ता प्रेम सिंह धनाई पुत्र दिलीप सिंह धनाई, निवासी: 33 बी देवांचल विहार, धर्मपुर डांडा, ने लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उनके द्वारा अपना पुराना सामान बेचने के लिये ओ0एल0एक्स0 पर एक एैड डाला गया था, जिसके कुछ समय पश्चात् उस सामान को खरीदने के लिये उनके पास एक व्यक्तिि के द्वारा फोन कर खुद को आर्मी परसन बताते हुए। सामान को खरीदने की बात कही गयी तथा सामान का भुगतान उनके खाते में डालने की बात कहकर उनके मोबाइल में आये हुए एक नम्बर के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। जैसे ही उनके द्वारा नम्बर को उस व्यक्ति को बताया गया, उसके कुछ समय पश्चात उनके खाते से रू0 34000/- निकल गये । शिकायतकर्ता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी में मु0अ0सं0: 300/20 धारा: 420 भ0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। लाॅक डाउन के दौरान ओ0एल0एक्स0 व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लोगों के साथ साइबर ठगी करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा आमजनमानस से हो रही इस प्रकार की ठगी को रोकने के लिये साइबर सेल प्रभारी उ0नि0 नरेश राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ...