Posts

Showing posts from March 13, 2020

झंडा आरोहण के दौरान दंड टूटा,आठ लोगों को चोटें आई

Image
देहरादून– श्री गुरु रामराय  दरबार  साहिब में ऐतिहासिक श्री झंडा जी मेला के दौरान 13 मार्च 20 शुक्रवार को नये झंडा निशान के परंपरागत रीति रिवाज से आरोहण के दौरान श्री झंडा जी का दंड टूटा कर नीचे खड़े श्रद्धालुओं के ऊपर गिर गया। इस हादसे में लगभग आठ लोगों को चोटें आई जिन्हें मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा तत्काल 108 के माध्यम से महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया।   मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी।   उक्त घटना के परिणामस्वरूप उपस्थित भीड़ में अफरा- तफरी का माहौल तथा भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी,  लेकिन मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर स्वेता चौबे के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, मेला प्रभारी झंडामेला, व अन्य के द्वारा पुलिस बल के साथ अत्यन्त सूझबूझ का परिचय देते हुए भीड़ को अत्यंत कुशलता के साथ नियंत्रित करते हुए मेला परिसर से सभी श्रद्धालुओं को सहारनपुर चौक की ओर भेजते हुए परिसर को तत्काल खाली कराया गया तथा एक बड़ी अनहोनी की संभावना को अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए समाप्त किया गया। मौके पर प...

बिना डॉक्टर की सलाह केमेडिकोज सर्दी जुकाम की दवाइयां नहीं देंगे

Image
देहरादून–अधिकतर सर्दी जुकाम बुखार खांसी  की शिकायत पर आम जनमानस द्वारा चिकित्सक के पास न जाकर सीधे मेडिकल स्टोर से दवाई ली जाती है और मेडिकल स्टोर संचालकों से अपनी  बीमारी के लक्षणों को बता कर या अपने ज्ञान के आधार पर दवाइयां खरीद ली जाती है।जो एक गलत अभ्यास हैं। इसी के मद्देनजर  लोगों को जागरूक करने  एवं  मेडिकल स्टोर वालों को सचेत करने के उद्देश्य से सेलाकुई थाने पर क्षेत्र के सभी मेडिकल स्टोर संचलको के साथ थानाध्यक्ष ने सेलाकुई में एक गोष्ठि आयोजित की गई। जिनमें मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए जैसे अपने मेडिकल स्टोर पर पर्याप्त मात्रा में मास्क व सैनिटाइजर रखेंगे, लेकिन किसी भी दशा में इनकी ब्लैक मार्केटिंग नहीं की जाएगी।बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी मेडिकोज किसी भी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, बुखार व अन्य बीमारियों की दवाई नहीं देंगे।सेलाकुई क्षेत्र में अधिकतर गरीब तबके के मजदूर निवास करते हैं, जो सोशल मीडिया से दूर हैं, उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे तथा वर्तमान स्थिति से अवगत कराएंगे और उन्हें बीमारी से बचने के उपाय बताएंगे, प्रत्येक मेडि...

नशीले कैप्सूल के साथ एक महिला गिरफ्तार

Image
देहरादून–पटेल नगर क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पुलिस का अभियान , पुलिस  टीम के द्वारा चेकिंग के  दौराने दून कलस्टर होटल के पीछे एक महिला को 3500/- नशीले कैप्सूल प्रतिबंधित के साथ गिरफ्तार किया गया। महिला से नाम पता पूछते हुए तो उसने अपना नाम शबनम पत्नी युसूफ निवासी ब्रह्मपुरी चौक लोहिया नगर स्थाई निवासी ग्राम इसलामगढ़ तहसील नगीना थाना बढ़ापुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 32 वर्ष बताया।  महिला के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।एक अभियुक्त नौशाद पुत्र मंगलू निवासी लोहिया नगर थाना पटेल नगर देहरादून वांछित हैं।शबनम से इतनी भारी मात्रा में नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल रखने के संबंध में पूछताछ की गई तो शबनम ने बताया कि मैं यहां कैप्सूल नौशाद पुत्र मंगलू निवासी लोहिया नगर के कहने पर बेचती हूं, जो मुझे यहां कैप्सूल उत्तर प्रदेश  से लाकर देता है।  महिला होने के नाते मुझ पर कोई शक भी नहीं करता है, मैं यह कैप्सूल स्कूल के छात्रों वह मोहल्ले में जा कर बेचती 

मन की आवाज़ में पहुंचे मुख्यमंत्री

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ लर्निंग में आयोजित कार्यक्रम "मन की आवाज़" में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत उत्साहित थे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए आत्मबल जरूरी है। यहां के बच्चे बोलने और सुनने में अक्षम हैं परंतु वे किसी से कम भी नहीं है। इनके उत्साह और सकारात्मकता से हमें भी प्रेरणा मिलती है। इन बच्चों को केवल सहयोग चाहिए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने संस्था को सरकार की ओर से सहयोग के प्रति आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने इस अवसर पर इन्स्टीट्यूट में बेकरी और कन्फेक्शनरी का उद्घाटन भी किया।