ई-वेस्ट स्टूडियो में ई-कचरे को दुबारा उपयोग कर बनाये 25 कंप्यूटर
देहरादून – प्रदेश के पहले ई-वेस्ट स्टूडियो का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया गया। उनके साथ उद्घाटन समारोह में संजय शामराव धोत्रे, सूचना तकनीकी राज्यमंत्री, भारत सरकार भी उपस्थिति थे।समारोह के अन्य अतिथियों में उत्तराखंड के मुख्य सचिव, ओम प्रकाश, सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी आर.के. सुधांशु, एवं निदेशक आईटीडीए अमित कुमार सिन्हा, भी देहरादून आई० टी० पार्क स्थित सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आई टी डी ए), में उपस्थित थे। ई-कचरा पुनर्चक्रण और निपटान के बारे में जन जागरूकता के उद्देश्य से बना यह अनोखा स्टूडियो पूरी तरह से पुनर्चक्रण किये हुए ई-कचरे से तैयार किया गया हैं। जिसमें आंतरिक ड्रोन रेसिंग ट्रैक भी बनाया गया है। इस स्टूडियो को बनाने के लिए एकत्रित किये गए ई-कचरे को पुन: उपयोग कर 25 कंप्यूटर तैयार किये गए जिन्हे की जनपद के 10 प्राथमिक विद्यालयों को भेंट किया गया इतना ही नहीं इस स्टूडियो के माध्यम से लोग ई-कचरे की कलाकृतियां बनाकर यहाँ अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन भी कर सकते हैं।उद्घाटन समारोह के समापन पर आईटी...