बीजेपी ने भट्ट और तीरथ पर लगाया दांव
नई दिल्ली –भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट जारी करते हुए जे पी नड्डा के साथ प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा लिस्ट में पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा नाम गांधीनगर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जिस सीट से कभी लालकृष्ण आडवाणी ६ बार सांसद रहे इस बार उनका टिकट काट दिया गया है और साथ ही भुवन चंद खंडूरी भगत सिंह कोश्यारी और लगभग मुरली मनोहर जोशी का भी टिकट काट दिया गया है ,लालकृष्ण आडवाणी की सीट होती थी इस बार उस सीट से अमित शाह चुनाव लड़ेंगे नागपुर से नितिन गडकरी लखनऊ से राजनाथ अरुणाचल ईस्ट से किरण रिजिजू पटना रविशंकर प्रसाद गाजियाबाद से वीके सिंह गौतमबुद्धनगर से महेश शर्मा को टिकट सहारनपुर से राघव लखनपाल शर्मा को टिकट अमेठी से स्मृति ईरानी होंगी बीजेपी प्रत्याशी मुरादाबाद से कंवर सर्वेश कुमार को टिकट सत्यपाल सिंह बागपत से होंगे उम्मीदवार उन्नाव से साक्षी महाराज लड़ेंगे चुनाव मथुरा से हेमामालिनी होंगी उम्मीदवार, मुंबई नार्थ सेंट्रल से पूनम महाजन को टिकट राज्यवर्धन राठौर जयपुर ग्रामीण से बीकानेर से अर्जुन मेघवाल को टि...